letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de tere sang - ritesh nanda, toshant kumar & anushree tripathi

Loading...

[verse 1: toshant k-mar]
चुपके चुपके बाहों में
आना चाहु तू आने दे (आने दे)
चाहत तुझसे है ऐसी
जो पाना चाहूँ तुझे ही पाने दे
चुपके चुपके बाहों में
आना चाहु तू आने दे
चाहत तुझसे है ऐसी जो
पाना चाहूँ तुझे ही पाने दे

[pre-chorus: toshant k-mar]
तेरे बिन मैं ऐसे जिया
मुझे क्या हुआ क्या पता
अब लोट आया मैं आऊ तू ही बता

[chorus: toshant k-mar]
तेरे संग जो पल जिया
वो पल जिया
मैं तेरे संग
तेरे संग जो पल जिया
वो पल जिया
मैं तेरे संग

[verse 2: toshant k-mar]
चल मेरे संग बाँट ले तू
अब तेरा वो जहां
तेरी मेरी बस उम्र हो चाहे
जाए तू अब जहां
अब है वो आसमान जो मेरा है कहाँ
खुली सारी है ज़मी बस ढूँढे तेरे ही निशा
मुझे किसी की ना खबर हो
बस तेरी ही फिकर हो
अब लौट आया मैं आऊ तू ही बता
[chorus: toshant k-mar]
तेरे संग जो पल जिया
वो पल जिया
मैं तेरे संग
तेरे संग जो पल जिया
वो पल जिया मैं तेरे संग

[verse 3: -n-shree tripathi & toshant k-mar]
तुम ही तो मेरा वो जहां हो
तुमसे मैं रूठी हूँ कहाँ
राहों को तेरी मैं सारी
दुनिया बना दूँगी बहार
चल फिर साथ चल
बात कर आ मुझे
प्यार कर
लोट आ ना मुझे तू सता
अगर तू ना कभी आएगी
मुजको जो तड़पाएगी
अब क्या करूँ मैं खुद ही आउन वहाँ

[chorus: -n-shree tripathi]
तेरे संग जीती रहूँ चलती रहूँ
(तेरे संग जीती रहूँ चलती रहूँ)
मैं तेरे संग तेरे संग जीती रहूँ चलती रहूँ
(मैं तेरे संग तेरे संग जीती रहूँ चलती रहूँ)
मैं तेरे संग
(मैं तेरे संग)
[outro: toshant k-mar]
तेरे संग चलना चाहु
तेरे बिन मैं जीना चाहु
मुझे प्यार करके देख ले
तुझे चाँद भी मैं ला दूँ

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...