letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de unlock your heart 1.0 - revengerrap

Loading...

अनलॉक युवर हार्ट बेबी अनलॉक युवर हार्ट

लॉकडाउन में मैं रोया

भीड भीड़ को डर डर के मैं बेड पे हरदम सोया

चुप चुप के वीडियो कॉल पे तुझको देख देख कर मैं जिया

उड़ती मौती आई खबरें तो मर मर के मैं जिया

सैनिटाइजर लगा लगा के तेरी यादों को दिल से धोया

फिर भी तू रहती थी बनके सेल्फ आइसोलेशन का साया

क्वारंटाइन था जीना मरना

क्वारंटाइन में नहाना गाना

क्वारंटाइन था खाना-वाना

क्वारंटाइन में हंसना गाना

वह जीना भी था क्या यारों जीना
मगर उसके साथ क्वारंटाइन था
जहरी गाड़ियों का धुआ

अरे नाक में दम करता था bs2 का इंजन पुराना

सिर्फ आजाद थी फिजा यहां

और पंछियों का चहकता जहां

अरे इंसानों को कैद करके हंसा वायरस का ए आसमां

ग्लोबल वार्मिंग कम करके धो डाला सारा जमाना

बस कर यार बस कर यार

नजरे यूं घुमाना यूं ही सताना

दिल को ऐसे तड़पाना बस कर यार

मुड़ मुड़ के जाना

दिल को उलझाना बातों में रिझाना

बस कर यार तन्हापन भोगना नाम रिवेंजर रटना

डिस्टेंसिंग में जीना बस कर यार
बहाने बनाना दिक्कतें सुनाना मन की बात मारना बस कर यार

बस कर यार बस कर यार

जेल सी थी जिंदगी तू अनलॉक कर दे यार

1.0 अनलॉक में नजर से नजर फिर से मिला दे यार

2.0 में पार्क में वैसे फिर से मिलेंगे आर पार

तेरा मेरा मिलना यूँ बढ़ता रहे

मां बाप चाहे बच्चा हर पढ़ता रहे

तेरी चाहत का मैप सदा चढ़ता रहे

तेरा ड्रीम स्काई में बुलंदी छूता रहे

दिल खामोशी में लड़ता रहे

तेरा नाम ले लेकर सदा अड़ता रहे

यह वक्त वक्त की बात है

कोई देता लात कोई साथ है
हम बिछड़े छुट्टियों की रात रात

और लॉकडाउन से नहीं हुई मुलाकात

i want to pay the bills

and learnt to k!ll my wills

they use my emotions

as use and throw i feel

eating food and watching movies

there is nothing anything thrill

कौन है कौन है बोल तेरे साथ कौन है

दूर की दिल्ली छोड़ आज में संग तेरे कौन है

कौन है कौन है जो खाली लेता तेरा नाम है

रुकता तेरे साथ जब तक जब मैं तेरे दाम है

इलेक्शन के टाइम पर चार पैसों की भीख पे

नाखून पर स्याही का भद्दा धब्बा मारता कौन है

कौन है कौन है बोल तेरे संग कौन है

कौन है कौन है बोल तेरे संग कौन है

लॉकडाउन में मैं रोया

भीड भीड़ को डर डर के मैं बेड पे हरदम सोया

चुप चुप के वीडियो कॉल पे तुझको देख देख कर मैं जिया

उड़ती मौती आई खबरें तो मर मर के मैं जिया

सैनिटाइजर लगा लगा के तेरी यादों को दिल से धोया

फिर भी तू रहती थी बनके सेल्फ आइसोलेशन का साया

क्वारंटाइन था जीना मरना

क्वारंटाइन में नहाना गाना

क्वारंटाइन था खाना-वाना

क्वारंटाइन में हंसना गाना

वह जीना भी था क्या यारों जीना

मगर उसके साथ क्वारंटाइन था
जहरी गाड़ियों का धुआ

अरे नाक में दम करता था bs2 का इंजन पुराना

सिर्फ आजाद थी फिजा यहां

और पंछियों का चहकता जहां

अरे इंसानों को कैद करके हंसा वायरस का ए आसमां

ग्लोबल वार्मिंग कम करके धो डाला सारा जमाना

अनलॉक युवर हार्ट बेबी अनलॉक युवर हार्ट

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...