letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de tu - rawal

Loading...

[chorus – rohh]
तू
चल मेरे संग कहीं दूर
पूरी रात करें बातें बेफ़िज़ूल
सुबह सोए तो we wake up in the noon
no make-up फिर भी लगे कोहिनूर
तू मेरी नूर, yeah

[verse 1 – rawal]
गाड़ी खींची, ब्रेक मारी तेरे घर के नीचे
बहुत सारे लड़के सुना लगे तेरे पीछे
उन्हें नहीं पता कैसे भरें मेरे जूते, मेरे फीते, मेरे फीते
उन्हें क्या पता
लड़की कोहिनूर, जाने दिल के तू राज़
लगती मुमताज़, तेरे सर पे है ताज
इसलिए रहती है दिल के तू पास (दिल के तू पास)
तो तू बता ना
साथ मेरे कहाँ पे है जाना
अलग हो जहाँ पे अफ़साना
चले इस दुनिया से दूर (बहुत ही दूर)
इस दुनिया से दूर
दूर
दूर
तू मेरी नूर

[chorus – rohh]
तू
चल मेरे संग कहीं दूर
पूरी रात करें बातें बेफ़िज़ूल
सुबह सोए तो we wake up in the noon
no make-up फिर भी लगे कोहिनूर
तू मेरी नूर, yeah
[verse 2 – tang mizaaji]
आँसू बहते रहेंगे यहाँ
मना भी करता जहाँ
मैं मानूँ ना
क्यों दाम लगाए हैं दिल का
तू जाल बिछाए है ऐसा
क्यों फँसने लगा था दिल इसमें
मैं जानूँ ना
जादुई तेरी ये बातें हैं
इन बातों की क़ीमत भी जानूँ मैं
कैसी ये दिल की बीमारी है
क्यों चिपटे हैं मुझसे ये नूर
तू कोहिनूर
yeah yeah
yeah yeah
yeah yeah yeah
तू मेरी नूर

[chorus – rohh]
तू
चल मेरे संग कहीं दूर
पूरी रात करें बातें बेफ़िज़ूल
सुबह सोए तो we wake up in the noon
no make-up फिर भी लगे कोहिनूर
तू मेरी नूर, yeah

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...