
letra de meri zindagi - rawal
[pre chorus]
मेरी ज़िंदगी एक एक दिन गिरके जारी
कभी गांड फाड़, कभी लगती बेचारी
सपनों का भार मेरे कंधों पे भारी
क्या होना अब
[chorus]
मेरी ज़िंदगी एक एक दिन करके जारी
कभी गांड फाड़, कभी लगती बेचारी
सपनों का भार मेरे कंधों पे भारी
क्या होगा अब, ये तो [?] में जारी
मेरी ज़िंदगी, मेरी ज़िंदगी
मेरी ज़िंदगी ए-ए-ए-ए-ए-ए-ए
(vocalization)
[verse 1]
yeah, yeah
yeah, yeah
[?] जैसे आगे पीछे ऊपर नीचे
बनके रह चुकी है मेरी ज़िंदगी है
अब तुझको क्या बताऊं धूप में थोड़ी छांव मैं चाहूं
दूर रहना चाहता अब मैं साली दिल्लगी से
जो मेरे लोग थे [?] मेरे साथ वही
कुछ [?] गए ज़िंदगी से पर कोई बात नहीं
बस मेरा गाना गाना मेरा काम भाई
जब काम ख़त्म तो पीता एक जो जाम, सही
मेरा गाना ज़बरदस्त तो फिर ज़िंदगी है मस्त
दो चार दिनों के लिए बस (दो चार दिनों के लिए बस)
दो चार दिनों का ये buzz (दो चार दिनों का ये buzz)
फिर – i couldn’t give a f-ck (yeah, yeah)
पैरों तले वापस ज़मीन पे अब देखो आ गया मैं
album डाली भरक के साथ 15 गानों से छा गया मैं
चाहिए मुझे सब पर क्या मिला मुझे सब
चाहिए मुझे subway
और शायद youtube में थोड़े और subscribers
[chorus]
मेरी ज़िंदगी एक एक दिन करके जारी
कभी गांड फाड़, कभी लगती बेचारी
सपनों का भार मेरे कंधों पे भारी
क्या होगा अब, ये तो [?] में जारी
मेरी ज़िंदगी, मेरी ज़िंदगी
मेरी ज़िंदगी ए-ए-ए-ए-ए-ए-ए
(vocalization)
(instrumental fades)
letras aleatórias
- letra de good magicians - sidney gish
- letra de forgotten - arrkaim
- letra de rain dropss - young skye
- letra de doves - emmett young
- letra de red georgia clay - john anderson
- letra de infinite chances - adam jesin
- letra de ja va liten - abidaz
- letra de americanized (1985 demo) - gwar
- letra de jkellz x ian - the homereckers
- letra de snuff - замай (zamay)