letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de ho raha - ramil ganjoo

Loading...

[“ho raha” के बोल]

[verse 1]
हो रहा, होना है जो भी होना है
तो फिर क्यों तुम हो लापता इस होने की दौड़ में?
है वही सदियों से जो है चल रहा
सुबह के बाद होगी शाम और फिर एक [?] राह

[chorus]
कभी जो खोए, गए तुम हो खोए
तो याद रखो यह तुम
है यह सफ़र कभी लंबा, कभी छोटा
पर है यह ख़ूबसूरत
बस साँस लो जब कोई ना साथ हो
जब कोई ना साथ हो

[verse 2]
खोया था सकून तुमने जो
है तुम्हारे इंतज़ार में
हो खफा ना अब खुद से तुम
सब्र करो तो यार तुम

[chorus]
कभी जो खोए, गए तुम हो खोए
तो याद रखो यह तुम
है यह सफ़र कभी लंबा, कभी छोटा
पर है यह ख़ूबसूरत
बस साँस लो जब कोई ना साथ हो
जब कोई ना साथ हो

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...