letra de ho raha - ramil ganjoo
Loading...
[“ho raha” के बोल]
[verse 1]
हो रहा, होना है जो भी होना है
तो फिर क्यों तुम हो लापता इस होने की दौड़ में?
है वही सदियों से जो है चल रहा
सुबह के बाद होगी शाम और फिर एक [?] राह
[chorus]
कभी जो खोए, गए तुम हो खोए
तो याद रखो यह तुम
है यह सफ़र कभी लंबा, कभी छोटा
पर है यह ख़ूबसूरत
बस साँस लो जब कोई ना साथ हो
जब कोई ना साथ हो
[verse 2]
खोया था सकून तुमने जो
है तुम्हारे इंतज़ार में
हो खफा ना अब खुद से तुम
सब्र करो तो यार तुम
[chorus]
कभी जो खोए, गए तुम हो खोए
तो याद रखो यह तुम
है यह सफ़र कभी लंबा, कभी छोटा
पर है यह ख़ूबसूरत
बस साँस लो जब कोई ना साथ हो
जब कोई ना साथ हो
letras aleatórias
- letra de louder (blast your radio theme) - madlib
- letra de não me ame - tania mara
- letra de tempo - renato 51/50
- letra de pkmn freestyle - mat b
- letra de the underworld - lilcak3
- letra de ski - the boy
- letra de reach out and touch (live at fillmore west, 1971) - aretha franklin
- letra de nk3 sa ne ba - frd
- letra de young einstein - lp rambo
- letra de the orchard - good morning bedlam