letra de bhoola na tujhe - ramil ganjoo
Loading...
[“bhoola na tujhe” के बोल]
[verse 1]
चारदीवारी में छुपा एक अफ़साना
तेरे लिए जो लिखा था एक तराना
गाऊँगा जब कभी तो याद आएगी
मेरी हर कहानी में तू चली आएगी
[chorus]
मैं कभी भूला ना तुझे
मैं कभी भूला ना तुझे
मैं कभी भूला ना तुझे
मैं कभी भूला ना तुझे
[verse 2]
रातों की परछाइयों में मैं
ढूँढता हूँ तुझको ही अक्सर
बातों की गहराइयों में मैं
पाता हूँ तुझको ही हर पल
[verse 3]
ख़्वाबों के हर मोड़ पर अक्स है तेरा
साँसों में चल रहा जो, एक राज़ है तेरा
गाऊँगा जब कभी तो याद आएगी
मेरी हर कहानी में तू चली आएगी
[chorus]
मैं कभी भूला ना तुझे
मैं कभी भूला ना तुझे
मैं कभी भूला ना तुझे
मैं कभी भूला ना तुझे
letras aleatórias
- letra de pk - djezja
- letra de la irlandesa (la ruina del hambre) - mediyama
- letra de hope is not enough - new device
- letra de all i need is time - stella smyth
- letra de allah'ından bul - ezhel
- letra de inolvidable - giulia be
- letra de halo halo (remix) - shawn wasabi
- letra de defiant to the will of god - venom prison
- letra de speed - rex vici & baby ape
- letra de boreal aurora - voltolini