letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de bhoola na tujhe - ramil ganjoo

Loading...

[“bhoola na tujhe” के बोल]

[verse 1]
चारदीवारी में छुपा एक अफ़साना
तेरे लिए जो लिखा था एक तराना
गाऊँगा जब कभी तो याद आएगी
मेरी हर कहानी में तू चली आएगी

[chorus]
मैं कभी भूला ना तुझे
मैं कभी भूला ना तुझे
मैं कभी भूला ना तुझे
मैं कभी भूला ना तुझे

[verse 2]
रातों की परछाइयों में मैं
ढूँढता हूँ तुझको ही अक्सर
बातों की गहराइयों में मैं
पाता हूँ तुझको ही हर पल

[verse 3]
ख़्वाबों के हर मोड़ पर अक्स है तेरा
साँसों में चल रहा जो, एक राज़ है तेरा
गाऊँगा जब कभी तो याद आएगी
मेरी हर कहानी में तू चली आएगी
[chorus]
मैं कभी भूला ना तुझे
मैं कभी भूला ना तुझे
मैं कभी भूला ना तुझे
मैं कभी भूला ना तुझे

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...