letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de yeh beetey din (acoustic version) - ram sampath

Loading...

हो, मस्ती की बाँहों में बीते हुए दिन
आवारा राहों में बीते हुए दिन, ना भूलेंगे
ना भूलेंगे ये बीते दिन, ये बीते दिन

बेफ़िक्री जेबों में भरे हुए दिन
मीठी खुमारी से चढ़े हुए दिन, ना भूलेंगे
ना भूलेंगे ये बीते दिन, ये बीते दिन

[instrumental-break]

ज़रा से लम्हों में कहाँ गए ये दिन
हमें पता ही ना चला
ख़ुशी के सारे पल बड़ी ही तेज़ी से
क्यूँ बीत जाते हैं भला?
दिल कहे, “ये समाँ जाए ना, जाए ना”

जीने के वादों से भरे हुए दिन
ऊँचे इरादों से भरे हुए दिन, ना भूलेंगे
ना भूलेंगे ये बीते दिन, ये बीते दिन

i wish these days would last, they always go too fast
somethings you wish would stay the same
the magic that we share, i feel it in the air
why do you have to go away? hey, hey

ख़ुशी है आँखों में, ज़रा सा पानी भी
है जज़्बाती ये समाँ
यारों को, प्यारों को अलविदा कहना
आसान होता है कहाँ
दिल कहे, “ये समाँ जाए ना, जाए ना”
रोज़ पुकारेंगे बीते हुए दिन
आवाज़ें मारेंगे बीते हुए दिन, ना भूलेंगे
ना भूलेंगे ये बीते दिन, ये बीते दिन

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...