letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de o re piya (mtv unplugged) - rahat fateh ali khan

Loading...

ओ, रे पिया, हाय
ओ, रे पिया, हाँ
ओ, रे पिया, हाय
ओ, रे पिया

उड़ने लगा क्यूँ मन बावला रे?
आया कहाँ से ये हौसला रे?

ओ, रे पिया
ओ, रे पिया, हाँ
ओ, रे पिया, पिया
ओ, रे पिया

ताना-बाना, ताना-बाना बुनती हवा, हाय, बुनती हवा
बूँदें भी तो आएँ नहीं बाज़ यहाँ, हाय
साज़िश में शामिल सारा जहाँ है
हर ज़र्रे-ज़र्रे की ये इल्तिजा है

ओ, रे पिया, पिया
ओ, रे पिया, पिया
ओ, रे पिया

नि-रे, रे-रे-गा, गा-गा, मा-घा-रे-सा
नि-रे, रे-रे-गा, गा-गा-मा, मा-मा-पा
धा, मा, मा-घा-रे-रे-सा-सा-सा
रे-रे-सा, ग-ग-रे-म-ग, प-प-म, ध-ध-प
नि-नि-सा-धा-पा, पा-ध-मा-पा-नि-ध-र
नि-ध-र-ध, नि-ध-र-ध, नि-ध-र-ध, नि-ध-र-ध
नि-ध, ध-नि, पा-ध-मा-पा, गा-मा-रे-गा, सा-रे-रि-सा
नंगे पैरों पे अँगारों चलती रही, हाय, चलती रही
लगता है कि ग़ैरों में मैं पलती रही, हाय
ले चल वहाँ जो मुल्क तेरा है
जाहिल ज़माना दुश्मन मेरा है

ओ, रे पिया
ओ, रे पिया, पिया
ओ, रे पिया, पिया
ओ, रे पिया

ओ, रे पिया, पिया
ओ, रे पिया, पिया

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...