letra de sufi - raghav
तू सूफ़ी है, मैं फ़क़ीरा
तू पंख है, मैं पखेरा
तेरी वजह से पहचान है
तू ना तो कुछ ना हो मेरा
ज़रा-ज़रा सा मेरा हूँ मुझमें, पूरा-पूरा हूँ तेरा
घुला-मिला सा चला जो तुझमें, जानाँ जीना हो तेरा
तू सूफ़ी है, मैं फ़क़ीरा
ये हलकी मुस्काने तेरे लिए है
जेबों में जो भर के लाया
ख़्वाबों की खिड़की कर दूँ मैं तिरछी
दिल में आने दूँ तेरा साया
तू चाँद है, मैं अँधेरा
तू पंख है, मैं पखेरा
तेरी वजह से पहचान है
तू ना तो कुछ ना हो मेरा
ज़रा-ज़रा सा मेरा हूँ मुझमें, पूरा-पूरा हूँ तेरा
घुला-मिला सा चला जो तुझमें, जानाँ जीना हो तेरा
तू सूफ़ी है, मैं फ़क़ीरा
हमेशा ये लमहें सीधे ही
दिल से तारीफ़ें तेरी करते रहे
तोहफ़ें तुम्हारी अदाओं से मिल के
पलकों के नीचे गुज़रते रहे
तू नूर है, मैं वो हीरा
तू पंख है, मैं पखेरा
तेरी वजह से पहचान है
तू ना तो कुछ ना हो मेरा
ओ, ज़रा-ज़रा सा मेरा हूँ मुझमें, पूरा-पूरा हूँ तेरा
घुला-मिला सा चला जो तुझमें, जानाँ जीना हो तेरा
ओ, ज़रा-ज़रा सा मेरा हूँ मुझमें, पूरा-पूरा हूँ तेरा
घुला-मिला सा चला जो तुझमें, जानाँ जीना हो तेरा
तू सूफ़ी है, मैं फ़क़ीरा
letras aleatórias
- letra de bmcl battle: gregpipe vs. damion davis - rap am mittwoch
- letra de ton body - wesley ryder
- letra de i can't let you go - tre coast
- letra de mariah's theme - the sitters
- letra de walk of shame - late cambrian
- letra de that time of the month - harley poe
- letra de dear father - ieknows
- letra de flxin - maleek hunter
- letra de donald_trap - oyche doniz
- letra de flecha al sol - chicano batman