
letra de thappad - raftaar
आप, आपके सारे लोग
और आपका ये सिस्टम
सब सड़े हुए घूसखोर…
(aye shut up!)
-slap-
और बदतमीज़ी बर्दाश्त नहीं करेंगे हम
raa!
yeah!
check check one
it’s the microphone k!ller
बचपन में था bata, अब है nike adidas
आया louis gucci prada तो आया मुझमें क्लास
पालिका के चश्मे से carrera on my face
पहले थी timex, अब हाथों में rolex
सारे आओ ज़रा हाथ उठके
ज़रा कान लगाके, ज़रा ध्यान लगाके
मैं करूँ बातें जो आग लगादे
जैसे बोली गई हो पेट्रोल में डुबाके
सच है किसी ने सुना नहीं हिप हॉप
न टूपाक, न जे-ज़ी, न एमिनेम, न ही नैस को
सुनो बोहेमिया, shout out to बादशाह
बाकी जो भी सुना तुमने, सुना बकवास को
दिल तोड़ा मंज़िल के लिए
म्यूजिक से मेरा प्यार, परेशानी मेरी एक्स की
आ गया raa, छोड़ो म्यूजिक, लो दूकान कोई
वहीं बैठो, खाली सीडी बेचो write x की
raa
गाना नहीं, ये है थप्पड़
लग जाएगा फिर करोगे बड़बड़
जल जाओगे, लड़ मरोगे सड़कर
घुटने टिकाओ, फ़ायदा न आहें भरकर
bow down to your king raa!
bow down to your king raa!
bow down to your king raa!
लाइनें चुराओ मेरी, गाओ जाके स्टेज पे
अपना बताके तुम फैलाओ सारे देश में
खाली कागज़ों पे साइन करवाया
सड़ जाओ जब मुझको फंसा देना केस में
किसी से लिखवाके ही देदो जवाब
क्या-क्या चुराया देदो सब का हिसाब
रफ़्तार, मैं हूँ हाज़िर जवाब
एक मानसिक दबाव, तेरा सबसे बुरा ख्वाब
अब किसको फंसाया है?
किसको अब बातों में उलझाया है?
ये जो महंगा सा वीडियो बनाया
किसे सपना दिखाके उसका क्या बिकवाया?
करवाया था सबर या चूतिया बनाया
पर बेटा मैं हूँ बाघी, मैंने लड़ना है सीखा
फीका पड़ जाए टकराने वाला
झुंड वाला कुत्ता नहीं, मैं हूँ चीता
रफ़्तार
गाना नहीं, ये है थप्पड़
लग जाएगा फिर करोगे बड़बड़
जल जाओगे, लड़ मरोगे सड़कर
घुटने टिकाओ, फ़ायदा न आहें भरकर
bow down to your king raa!
bow down to your king raa!
bow down to your king raa!
रात भर लिखना, जागूँ देखूं सपना
हर गाना नंबर 1 स्पॉट पे अपना
गाना चले mtv, चैनल v, vh1
इंडिया के हर रेडियो स्टेशन पे, bbc asian
बातें खरी, बातें सारी पॉइंट ब्लेंक
दर्ज़ा best in the game और सबसे ज़्यादा डिमांड
जब चलें तो रुके न कला वो मेरे हाथों में
खेलूं बेस्ट सेल्लिंग गोल्ड प्लैटिनम जैसे खिताबों में
मैं आवाज़ एक अवाम की
छोटे बड़े इंसान की, हर हिन्दू मुसलमान की
सिख ईसाई की और सारे हिंदुस्तान की
जिस से छूट के रुके न तीर ऐसे कमान की
ऐसा कोई कहाँ जो मुझे रोक दे?
हाथापाई दूर हम बातों में चोद दे
हिस्सा three records का हूँ
शान है मेरी जैसे हाथी नीचे देखे न
जब कुत्ते भौंकते
bow down to your king raa!
bow down to your king raa!
bow down to your king raa!
रफ़्तार
गाना नहीं, ये है थप्पड़
लग जाएगा फिर करोगे बड़बड़
जल जाओगे, लड़ मरोगे सड़कर
घुटने टिकाओ, फ़ायदा न आहें भरकर
गाना नहीं, ये है थप्पड़
लग जाएगा फिर करोगे बड़बड़
जल जाओगे, लड़ मरोगे सड़कर
घुटने टिकाओ, फ़ायदा न आहें भरकर
letras aleatórias
- letra de make you say - bobby v
- letra de gathering of the swarm - wasteland (metal band)
- letra de the fury - fury (oc)
- letra de dies irae - apashe
- letra de cutting stone - the decemberists
- letra de bed bugs - teflonbeatz
- letra de civil war - asl
- letra de тело хочет любви (telo hochet lyubvi) - валерия (valeriya)
- letra de n.e.a.r. - negative format
- letra de jingle bell rock - jimmy buffett