letra de main wahi hoon (the school song) - raftaar
[skit: raftaar]
अरे अल्फ़ा, बिटा, गामा, थीटा
तेरे भाई ने सबको पिटा
भाग भाग के
आपके लिए आये हैं स्पेशली
हाँजि हाँजि
कर्मा और रफ़्तार
ये गाना उनके लिये है
जो मेरे साथ स्कूल में थे
कैसे हो भाइयों
और उनके लिए जो अभी भी स्कूल में हैं
पढ़ो और बढ़ो
भाई जब तक स्कूल में हो ना
मज़े लेलो
[verse 1: raftaar]
और जब मैं स्कूल में था ना
जब मैं स्कूल में था
मिलता चार का समोसा था
सात की थी पेप्सी
दस का बिन मसला ड़ोसा था
हर महीने आख़िरी शनि को मिलते १० रुपये
और उसमें मैंने यारों को
जो भी मिला परोसा था
मैं खुल्ले दिल का तब भी था
खुल्ले दिल का अब भी हूँ
जो दूसरी में साथ थे
मैं अब भी उनका धाब्बी हूँ
अब भी खप्पी हूँ
अब भी हूँ मैं शेर दिल
माइक पे हूँ मूसेवाला
वैसे रब्बी शेरगिल्ल
काम होके अपने काम पे मैं ध्यान दूँ
ना फ़ालतू का ज्ञान दूँ
ना फ़ालतू बयान दूँ
पपेरों में झूट बोलड़ूँ दो जान दूँ
करता ना मैं बिच
ना बीच दूसरों के टाँग दूँ
यानी चुग़लियों को बीच वाली ऊँगली उट्ठी
बच्चों के लिए है रैप मेरा मुग़ली घुट्टी
हो गयी है छुट्टी बल्ला मैंने रख लिया
आता हूँ कर्मा साला बॉल लेके भाग लिया
[chorus: raftaar]
मैं वही हूँ
पीछे वाली सीट वाला
पेपरों में चीट वाला
खोटा सिक्का ढीठ साला
मैं वही हूँ
माथा मेरा हीट वाला
छोटी बातें पीट डाला
स्वैग पूरा स्ट्रीट वाला
मैं वही हूँ
पीछे वाली सीट वाला
पेपरों में चीट वाला
खोटा सिक्का ढीठ साला
मैं वही हूँ
माथा मेरा हीट वाला
छोटी बातें पीट डाला
स्वैग जब मैं स्कूल में
[verse 2: karma]
जब मैं स्कूल में
जब मैं स्कूल में था
तब समोसा पहुँचा छे पर
मैं कॉफ़ी वाली चाई पीता था
मोचा कह कर
अब मौक़े पे मैं
मोचा ले कर उसको भी पिलाता हूँ
मैं तब बावला था
मुझको तब नहीं था बनना रैपर
यार मैं तब छोटा था ना
तब मैं पहले क्रश के साथ मैं
जा रहा था बरसाती में
वो थी अपनी छाते में
क्यूँकि बारिश बहुत थी
टॉफ़ी दी हाथ में
खेरि ये नी खाती में
नख़रे थी दिखाती
पर मुझमें खारिश बहुत थी
ख़्वाहिशें बहुत थी
और खुजली थी ये चोथी में
जैसे घर को लौटी
बोली मम्मा को बोलूँगी
बच्चा मैं नॉटी
और तभी फट्टी बहुत थी
फिर उसे बातें रोक दी
एंड नाउ शी फ़ालोज़ मी
अब उसकी जब की सहेलीयों का मैं चाहेता
माँगी हैं नम्बर एफ़बी पे
मैं नी देता
मन तो बहुत कहानियाँ सुनादूँ
पर मैं बॉल लेके आ गया ना
भाई बैट ही देगा
[chorus: raftaar]
मैं वही हूँ
पीछे वाली सीट वाला
पेपरों में चीट वाला
खोटा सिक्का ढीठ साला
मैं वही हूँ
माथा मेरा हीट वाला
छोटी बातें पीट डाला
स्वैग पूरा स्ट्रीट वाला
मैं वही हूँ
पीछे वाली सीट वाला
पेपरों में चीट वाला
खोटा सिक्का ढीठ साला
मैं वही हूँ
माथा मेरा हीट वाला
छोटी बातें पीट डाल स्वैग
मैं वही हूँ
हो जब मैं स्कूल में था
मैं वही हूँ
हो जब मैं स्कूल में था
मैं वही हूँ
जब मैं स्कूल में था
मैं वही हूँ
कर्मा और रफ़्तार
[ad]
सुबह को उठके स्कूल जाता बस में गाने गाते गाते
यूनी में था जाम करने सारे मेरे पास आते
लगी जो नौकरी तो लेलि मैंने कर बोला यारों को
की सारे काम काज पे है साथ जाते
चलाया रेडीओ तो चलता गाना आधा
गाना चलता बीच से
चें चें पें पें ज़्यादा
आर जे से हार गया ऐड हमको मार गये
यार मेरी बोरे होके कर में से बाहर गए
तभी तभी करा नया सा सीन आन
प्राइम म्यूज़िक ऐड फ़्री अपना ऐमज़ॉन
लौटे मेरे यार बोले मिलके एक साथ बोले
अलेक्सा प्लीज़ प्ले रफ़्तार लेटेस्ट सोंग
letras aleatórias
- letra de wavelength - timeless truth
- letra de acid rap - joko tha' rapper
- letra de symphony of the elements - jahcoustix
- letra de mer än tre ord - björn skifs
- letra de fatmagol - fatmagol epicure band
- letra de shoulda (acoustic version) - unwritten law
- letra de drömmar av guld - magnus lind
- letra de espuma de frappé - a.a.g.g. demente.
- letra de vesuvius - boy & bear
- letra de table talk - da' t.r.u.t.h.