letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de morni - raftaar, sukh-e muzical doctorz & bhumika sharma

Loading...

[raftaar, sukh-e muzical doctorz & bhumika sharma “morni” के बोल]

[intro: bhumika sharma & raftaar]
मोरनी सी चाल और बाँह गोरी-गोरी (ओ)
ऊँठनी का दूध पीके लाम्बी होरी छोरी
मोरनी सी चाल और बाँह गोरी-गोरी (ओ)
ऊँठनी का दूध पीके लाम्बी होरी छोरी (औ, औ)

[verse 1: raftaar & sukh e muzical doctorz]
उसकी मोरों से है यारी, अपने राजा की दुलारी (हे)
बागों में वो घूमे करती घोड़ों की सवारी
वो रखती दूरी दारू से (हे), शकल भी मिलती तारों से (हे)
वो सजती ना श्रृंगारों से, हाय रे रा-रा-रा-रा-रा
मलमल ओढ़ के लेरी निन्नी, मेरी रात की नींदें छिन्नी
जी करे मैं खाजां सारी, लागे देसी घी की पिन्नी
मीठा बोले लागे चिनी (औ, औ), छोरी के नीचे lamborghini
सोनी किन्नी, सोनी किन्नी, हाय रे रा-रा-रा-रा-रा
हाय रे रा-रा-रा-रा (औ, औ)

[chorus: bhumika sharma & raftaar]
मोरनी सी चाल और बाँह गोरी-गोरी
ऊँठनी का दूध पीके लाम्बी होरी छोरी (ओ)
मोरनी सी चाल और बाँह गोरी-गोरी (ओ)
ऊँठनी का दूध पीके लाम्बी होरी छोरी (औ, औ)

[verse 2: raftaar & sukh e muzical doctorz]
raftaar
आँख का गोला है, गोला है, छोरी गोला है (गोला)
बदन से शोला है, शोला है, मुखड़ा भोला है, भोला है
ओला-ओला है ओला रे चांद के टुकड़े पे
चांद का दाग नहीं पर एक भी उसके मुखड़े पे, मुखड़े पे
तेरे लाख जवां दिल टूटे, मुँह से नाम तेरा ना छूटे (ना)
तेरे शहर में curfew लग गया, जब तेरी गली में आशिक कूटे
बड़ा मेहरबान मौला (औ, औ), तुझको लाख अशरफ़ी तोला
बिन खाए भांग का गोला, मेरा तन-मन इतु डोला
डालदे प्यार, खोल दू झोला, ये होंठ फीम का तोला-तोला (औ, औ)
[chorus: bhumika sharma & raftaar]
मोर-मोर-मोरनी सी चाल और बाँह गोरी-गोरी (ओ)
ऊँठनी का दूध पीके लाम्बी होरी छोरी
मोरनी सी चाल और बाँह गोरी-गोरी (ओ)
ऊँठनी का दूध पीके लाम्बी होरी छोरी

[outro: raftaar]
म्हारे कालजे से आके लड़गी
रे छोरी तू कलेश करगी
मन्ने तेरी जैसी देखी ना परी
रे छोरी तू कलेश करगी

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...