letra de dil tera deewana hai (unplugged) - rachit yadav
dil tera deewana hai (unplugged) lyrics
तेरे साथ मुझे हमदम हर मोड़ पे आना है
हर मोड़ पे आके तेरा युंही साथ निभाना है
तेरे साथ मुझे हरदम बस चलते जाना है
तू मेरी दीवानी है दिल तेरा दीवाना है
तेरे साथ मुझे हमदम हर मोड़ पे आना है
हर मोड़ पे आके तेरा युंही साथ निभाना है
तुझमे ही खोके मुझे तेरा बन जाना है
तू मेरी दीवानी है दिल तेरा दीवाना है
तुझको जो देखूं मै दिल ये धड़कता है
हाँ तुझको जो देखूं मै दिल ये धड़कता है
नींदों में ख़्वाबों में आहें ये भरता है
तूने दिल को मेरे जाना
तूने दिल को मेरे जाना कैसा करदिया
तेरे संग मुझे ए सनम सौ जन्म निभाना है
तू मेरी दीवानी है दिल तेरा दीवाना है
तेरे संग ही मुझको मेरा हर ख्वाब सजाना है
तू मेरी दीवानी है दिल तेरा दीवाना है
तू मेरी दीवानी है दिल तेरा दीवाना है
तू मेरी दीवानी है दिल तेरा दीवाना है
तू मेरी दीवानी है दिल तेरा दीवाना है
तू मेरी दीवानी है दिल तेरा दीवाना है
letras aleatórias
- letra de intro: sigla di spit - mtv italia
- letra de goblin - lil wop
- letra de abzorba, den organisator - belgian asociality
- letra de vampire - jaiden stylez
- letra de say (call out) - method man
- letra de all eyes on you - the next step
- letra de embrace - flier
- letra de come back - legacyleague
- letra de love no lust - yugen
- letra de in the wood - olski