letra de hai tu - raajeev v bhalla
आ सजना इन नैनन में पलक ढाँक तोहे लूँ
ना मैं देखूँ ग़ैर को ना तोहे देखन दूँ
काजर डारूँ किरकिरा जो सुरमा दिया ना जाए
जिन नैनन में पी बसे दूजा कौन समाए, दूजा कौन समाए
मन के मैदान में ख़ाबों का कारवाँ है तू, है तू
मेरी सारी ज़मीं और सारा आसमाँ है तू, है तू
होंठों की हँसी भी तू, आँखों का खारा पानी तू, है तू
खोई हुई राहों में सूरत जानी-पहचानी तू, है तू
मन के मैदान में ख़ाबों का कारवाँ
बर्फ़ों सा लागे है तेरा छूना, मेरी सर्दियाँ तू (सर्दियाँ तू)
बर्फ़ों सा लागे है तेरा छूना, मेरी सर्दियाँ तू (सर्दियाँ तू)
अपने ही मन पे चलती है जो ना, ऐसी मर्ज़ियाँ तू (मर्ज़ियाँ तू)
कभी ज़िद्दी, बेसबर कभी, अभी-अभी सी तू
मिलकर इतना क्यूँ लगती है कभी-कभी सी तू?
मेरे सपनों के सितारे तेरी ज़मीं पे
तू नहीं तो मैं कहाँ? तू नहीं तो मैं कहाँ?
होंठों की हँसी भी तू, आँखों का खारा पानी तू, है तू
खोई हुई राहों में सूरत जानी-पहचानी तू, है तू (है तू)
मन के मैदान में ख़ाबों का कारवाँ है तू, है तू
मेरी सारी ज़मीं और सारा आसमाँ है तू, है तू
letras aleatórias
- letra de he believed - joe diffie & sammy kershaw & aaron tippin
- letra de нейтральные воды (neytral'nye vody) - dom!no
- letra de klec - hasan
- letra de crazy little thing called love - taylor hicks
- letra de pretty thing - stello
- letra de ask me to dance - sprites
- letra de wiersz ostatni - kasia lins
- letra de thnks fr th mmrs (the lindbergh palace radio edit) - fall out boy
- letra de break my heart - micky & the motorcars
- letra de tell the world - colours in the street