letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de mahi ve - raahie

Loading...

मेरे पास तू
ये तो है मुझे यकीं
तू भी बोल दे

जो भी दिल में है सभी

हाँ, तेरे सिवा कुछ और सोचा ही नहीं
सच बोलूँ तो मैं खुद को माना है तेरा ही

क्या कहता है दीवाना?
तुझसे सुन तो सही
आ मिल जाए हम दोनो
कहती ये ज़िन्दगी

माही वे
माही वे
माही वे
मुझमें तू बस रही माही वे
तू मेरी, मैं तेरा हो रहा माही वे
हाँ ये दिल कह रहा, कर ख़ता माही वे

ये कहाँ दिल मेरा ले चला?
परछाईयाँ बस तेरी ढूँढ़ता
तूझे क्या खबर कि मुझे क्या हो रहा है
हुआ मैं तेरा, बस तेरा
तू जब से मिला है

क्या कहता है दीवाना?
तुझसे सुन तो सही
आ मिल जाए हम दोनो
कहती ये ज़िन्दगी

माही वे
माही वे
माही वे
मुझमें तू बस रही माही वे

माही वे
माही वे
माही वे
मुझमें तू बस रही माही वे
तू मेरी, मैं तेरा हो रहा माही वे
हाँ ये दिल कह रहा, कर ख़ता माही वे

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...