letra de har haseen cheez ka - r.d. burman
[intro]
हर हसीं चीज़ का मैं तलबगार हूँ
हर हसीं चीज़ का मैं तलबगार हूँ
रस का, फूलों का, गीतों का बीमार हूँ
रस का, फूलों का, गीतों का बीमार हूँ
हर हसीं चीज़ का मैं तलबगार हूँ
[instrumental-break]
[verse 1]
सारा गाँव मुझे “रसिया” कहे
सारा गाँव मुझे “रसिया” कहे
जो भी देखे, “मनबसिया” कहे
हाए रे, जो भी देखे, “मनबसिया” कहे
[chorus]
सब की नज़रों का एक मैं ही दीदार हूँ
रस का, फूलों का, गीतों का बीमार हूँ
हर हसीं चीज़ का मैं तलबगार हूँ
[verse 2]
कोई कहे “भँवरा” मुझे, कोई “दीवाना”
भेद मेरे मन का मगर किसी ने ना जाना
कोई कहे “भँवरा” मुझे, कोई “दीवाना”
भेद मेरे मन का मगर किसी ने ना जाना
[verse 3]
रोना मैंने कभी सीखा नहीं
रोना मैंने कभी सीखा नहीं
चखा जीवन में फल फीका नहीं
हाए रे, हाए, चखा जीवन में फल फीका नहीं
[chorus]
मैं तो हर मोल देने को तैयार हूँ
रस का, फूलों-फूलों का, गीतों-गीतों का बीमार हूँ
[outro]
हर हसीं चीज़ का मैं तलबगार हूँ
रस का, फूलों का, गीतों का बीमार हूँ
रस का, फूलों का, गीतों का बीमार हूँ
हर हसीं चीज़ का मैं तलबगार हूँ
letras aleatórias
- letra de coytada (jlz remix) - linn da quebrada
- letra de how are things in glocca morra? - michael feinstein
- letra de não pode ter um fim - rajada verbal
- letra de jah is by my side - bosphoroots
- letra de meu império (part. alandim e mogli mc) - vk (zeroum)
- letra de a flor - ataíde filho
- letra de wandering the streets - ren stedman
- letra de lorsque viendra la nuit - pilori
- letra de part of you - adaline
- letra de takuu - tersø