letra de parinda - punit singh
[punit singh “parinda” के बोल]
[chorus]
मैं तो परिंदा, तू आसमाँ है मेरा, मैं तो उड़ता फिरूँ तुझमें अकेला
oh-ho, ho-ho
परिंदा, तू आसमाँ है मेरा, मैं तो गाता फिरूँ तुझमें अकेला
[verse 1]
उन कलियों में, उन बागों में, उन किरणों और तारों में
उन शाखाओं से जुड़े परिंदों के उन आवाज़ों में तू
गुम है उन दीवारों में, बहती उन फ़िज़ाओं में तू
आज गलियों में, एक दिन, आना मेरी बाँहों में
तू ज़िंदगी, मैं हिस्सा तेरा, तुझमें ही ज़मीन ये आसमाँ
परिंदा, तू आसमाँ है मेरा, मैं तो गाता फिरूँ तुझमें अकेला
[verse 2]
ये रुकने से भी ना रुकता, ये थकने से भी ना थकता
ये मतवाला ज़िद्दी है, करना हासिल बस इसका जुनून
दर-दर भटका शहरों में, साँसें थमी उन पहरों में
तू लौट आ, दिख जा, मिलने दे दिल को सुकून
घायल हूँ, तू पर बन जा, तुझमें ही ज़मीन ये आसमाँ
परिंदा, तू आसमाँ है मेरा, मैं तो गाता फिरूँ तुझमें अकेला
[interlude]
oh-ho, ho-ho
aah-ha, ha-ha, ha
aah-ha, ha-ha, ha
aah-ha, aah-ha, aah-ha
na-na, na-na, na-na, na-na
oh-ho, ho-ho
oh-ho, ho-ho
oh-ho, oh-ho, oh-ho
तुझमें अकेला
[bridge]
मैं तो देखूँ सपने तेरी आग़ोशी के
ताकूँ, निहारूँ, जो ढूँढे एहसास तू मेरे
मैं तो नहीं दुनिया में, ये आहट तेरा भ्रम है
या मैं जहाँ भी हूँ, तेरी आँखें क्यूँ नम हैं?
[chorus]
ना तू परिंदा, ना मैं आसमाँ तेरी, ना यूँ उड़ता फ़िर मुझमें अकेला
oh-ho
ना तू परिंदा, ना मैं आसमाँ हूँ तेरी, मैं तो बेरंग हूँ, तू रंग सुनहरा
[verse 3]
जब तक साँस है, ये आवाज़ है, तब तक तुझ तक बढ़ता रहूँगा
तेरी आवारगी में ना सिर्फ़ मैकशी से ग़म भरता रहूँगा मैं तो
जब तक साँस है, ये अल्फाज़ है, तब तक तुझको लिखता रहूँगा
तेरी मदहोशी में जलता, हर मुक़ाम हासिल करता रहूँगा मैं तो मैं तो, mm-hmm, कुछ भी नहीं
[verse 4]
जब पहुँचे ज़र्रे कष्ट मेरे, छू लेना, हों ग़म नष्ट मेरे
तब परवानों के किस्से कहना, बिन टोके सुन लूँगा मैं
वो ख़ामोश पल है जहाँ, मेरे सौ जीवन है वहाँ
अब की, आँखों से ना हटना, अब ना जाने दूँगा
मैं तो बेघर हूँ, तू घर बन जा, तुझमें ही ज़मीन ये आसमाँ
परिंदा, तू आसमाँ है मेरा, मैं तो गाता फिरूँ तुझमें अकेला
[outro]
aah-ha, aah, aah
na-na, na-na, na-na
letras aleatórias
- letra de weakday - midyear
- letra de mit seide - die kerzen
- letra de confidence - pin'l
- letra de timeout - møryz
- letra de does she like me - weepings
- letra de the benedict - plasticbag facemask
- letra de mujer - josh juanico
- letra de vibe on this - super lunch
- letra de fall to love - diesel park west
- letra de nothin' on me - steph | 7:12