letra de main tera rasta dekhunga (film version) - pritam
जो भी हो चाहे वजह तेरे जाने की
जो भी हो चाहे वजह तेरे जाने की
मैं दुआ माँगूँ तेरे लौट आने की
मैं दुआ माँगूँ तेरे लौट आने की
रब की आदत है मुझको आज़माने की
रब की आदत है मुझको आज़माने की
सुन ले, मेरी भी ज़िद है तुझको पाने की
सुन ले, मेरी भी ज़िद है तुझको पाने की
मैं तेरा रस्ता देखूँगा, मैं तेरा रस्ता देखूँगा
मैं तेरा रस्ता देखूँगा, मैं तेरा रस्ता देखूँगा
मैं तेरा रस्ता देखूँगा, मैं तेरा रस्ता देखूँगा
मैं तेरा रस्ता देखूँगा, मैं तेरा रस्ता देखूँगा
सौ बरस गिन के भी एक पल जानेंगी
ढीठ आँखें मेरी हार ना मानेंगी
ओ, सौ बरस गिन के भी एक पल जानेंगी
ढीठ आँखें मेरी हार ना मानेंगी
आईने में चाहे ख़ुद को ना पहचानें
भीड़ में भी तुझ को ठीक पहचानेंगी
सब्र करने का पाया मैंने तोहफ़ा है
सब्र करने का पाया मैंने तोहफ़ा है
या सज़ा पाई मैंने दिल लगाने की
या सज़ा पाई मैंने दिल लगाने की
जाँ में जब तक है मेरी जाँ
दम में जब तक है मेरे दम
तब तलक दम ना तोड़ूँगा
मैं तेरा रस्ता देखूँगा
मैं तेरा रस्ता देखूँगा, मैं तेरा रस्ता देखूँगा
मैं तेरा रस्ता देखूँगा, मैं तेरा रस्ता देखूँगा
मैं तेरा रस्ता देखूँगा, मैं तेरा रस्ता देखूँगा
मैं तेरा रस्ता देखूँगा, मैं तेरा रस्ता देखूँगा
मैं तेरा रस्ता देखूँगा, मैं तेरा रस्ता देखूँगा
मैं तेरा रस्ता देखूँगा, मैं तेरा रस्ता देखूँगा
जाँ में जब तक है मेरी जाँ
दम में जब तक है मेरे दम
तब तलक दम ना तोड़ूँगा
मैं तेरा रस्ता देखूँगा
मैं तेरा रस्ता देखूँगा, मैं तेरा रस्ता देखूँगा
मैं तेरा रस्ता देखूँगा, मैं तेरा रस्ता देखूँगा
letras aleatórias
- letra de radiofreestyle - foreverlived
- letra de diamonds - shema
- letra de sirens - burden of the sky
- letra de unnakkaga naan - ostan stars
- letra de monologue - kiro akiyama
- letra de in my zone - dj vin
- letra de crush - mi mascota leila
- letra de corre como el agua - jorge gonzalez
- letra de let me think about it (club mix) - ida corr
- letra de hung up - arthur nery