letra de haan tum ho - pritam
हाँ तुम हो, ना तुम हो
तुम हो ख़ामोशी मेरी
चाहे बोलो या ना बोलो
तुम तो रहोगी मेरी
तुम तो रहोगी मेरी
तुम तो रहोगी मेरी
मेरे रास्ते को तुम चुरा के
अब राह में अपनी मिला दो
जहाँ मिल सके साया तुम्हारा
वहीं साथ में थोड़ी जगह दो
तुम जहाँ कहोगी, वहीं पे मिलूँगा
मैं यक़ीं हूँ, तेरे साथ ही रहूँगा
तेरा होके, तेरा बनके
तुम हो तो मैं हूँगा
रहनी ज़रूरत तेरी
चाहे बोलो या ना बोलो
तुम तो रहोगी मेरी
तुम तो रहोगी मेरी
तुम तो रहोगी…
तुम तो रहोगी मेरी
तेरे साथ है मेरे साल वो ख़्वाब से
तेरे साथ है मेरी ख़्वाहिशें ये
हारे, हारे, हारे दो नैना, दिल हारे-हारे
फ़िके, फ़िके, फ़िके बिन तेरे रंग मेरे सारे
हारे, हारे, हारे दो नैना, दिल हारे-हारे
फ़िके, फ़िके, फ़िके बिन तेरे रंग मेरे सारे
तुम हो तो मैं हूँगा
रहनी ज़रूरत तेरी
चाहे बोलो या ना बोलो
तुम तो रहोगी मेरी
तुम तो रहोगी मेरी
तुम तो रहोगी…
तुम तो रहोगी मेरी
letras aleatórias
- letra de collina - preferisco ignazio
- letra de kira - 玉名ラーメン (tamanaramen)
- letra de we stand in awe - martin smith
- letra de petal's resolution - 桜河こはく (kohaku oukawa)
- letra de voor altijd - flemming
- letra de dinero espera - pablo novacci
- letra de the fifth element - veonity
- letra de perry the platypus double - alekset
- letra de iridescent way - iotunn
- letra de alma mater - furman university