
letra de mann ye mera - pritam, vishal mishra & neelesh misra
[pritam, vishal mishra & neelesh misra “mann ye mera” के बोल]
[verse 1]
पहली दफ़ा फिर से हम मिलेंगे
हँस के पूछ लेंगे तेरा नाम क्या
तू पहली दफ़ा दिल पर खटखटाना
हमें बाहर बुलाना, नया किस्सा सुना कर तू
[chorus]
मंतर चलाया-या, जादू रचाया-या
फिर मुस्कुराया-या, मन ये मेरा
उसने कहलाया-या, नहीं वो पराया-या
फिर मुस्कुराया-या, मन ये मेरा
[post-chorus: choir]
मन ये मेरा तू है, तू है
मन ये मेरा तू है, तू है
मन ये मेरा तू है, तू है
मन ये मेरा
[instrumental break]
[verse 2]
मारा ये फिरता, है इश्क़ अभागा
ये मन का क़ैदी था मन से भागा
जो तन से पुकारा, किया हर इशारा
है लौट आया
हो, ये चाँद जो है घट के बढ़ता
जो डूबा सूरज है फिर से चढ़ता
ये दुनिया की माया, जो फिर प्यार आया
बहुत आया
[chorus]
मंतर चलाया-या, जादू रचाया-या
फिर मुस्कुराया-या, मन ये मेरा, हो
उसने कहलाया-या, नहीं वो पराया-या
फिर मुस्कुराया-या, मन ये मेरा
[outro: choir]
मन ये मेरा तू है, तू है
मन ये मेरा तू है, तू है
मन ये मेरा तू है, तू है
मन ये मेरा तू है, तू है
मन ये मेरा तू है, तू है
मन ये मेरा तू है, तू है
मन ये मेरा तू है, तू है
मन ये मेरा
letras aleatórias
- letra de janam janam (dilwale) - pritam
- letra de go rambo - sean price
- letra de low - sita (steele)
- letra de #shookoneschallenge - penny the goat
- letra de run run run (cover) - teko young city
- letra de bottle to bottle - gnarwolves
- letra de the close and discontent - norma jean
- letra de aldo busy - grezzo esselover
- letra de mamacita - jesse jagz
- letra de paracosm - ambient vale