
letra de dil ka kya - encore - pritam, vishal mishra & anurag sharma
[pritam, vishal mishra & anurag sharma “dil ka kya – encore” के बोल]
[intro]
दिल का क्या?
हाँ, मेरे दिल का क्या?
दिल तेरा दिल हैं तो
मेरा दिल भी दिल ही हैं ना
दिल का क्या?
हाँ, मेरे दिल का क्या?
जितना मेरा हैं ये
हाँ, उतना तेरा भी हैं ना
[refrain]
पिछले ही पल देखा तुझे, तू यही था
अगले ही पल देखा मुड़के, नहीं था
हैं पा के भी क्यों ना पाया तुझको, बता ना मुझको
कैसे तुझ पर मरना हैं, ये दिखा दे
या तू आजा, तेरे बिना जीना ही सिखा दे
हैं पा के भी क्यों ना पाया तुझको, बता ना मुझको
[chorus]
दिल का क्या?
हाँ, मेरे दिल का क्या?
दिल तेरा दिल हैं तो
मेरा दिल भी दिल ही हैं ना
[instrumental break]
[verse]
क्यों रास्ते थे मिले
ना मिला था ये एहसास तेरा
क्यों थे भरे आँसू
आँसुओं का था ये साथ तेरा
रग-रग क्यों रोया मैं?
क्यों खोया जीने या मरने की हर इक वजह तो
मर-मर के सीने में पिरोया हैं
पाना ही पाना हैं तुझको
[refrain]
पिछले ही पल देखा तुझे, तू यही था
अगले ही पल देखा मुड़के, नहीं था
हैं पा के भी क्यों ना पाया तुझको, बता ना मुझको
कैसे तुझ पर मरना हैं, ये दिखा दे
या तू आजा, तेरे बिना जीना ही सिखा दे
हैं पा के भी क्यों ना पाया तुझको, बता ना मुझको
[bridge]
हारा-हारा, टूटा-टूटा
खुद ही खुद से छूटा-छूटा
दिल ही दिल से रूठा-रूठा
कहानी ही मेरी ख़तम हैं
ऐसे ली हैं तूने जां (दिल का क्या?)
हाँ, मेरे दिल का क्या?
दिल तेरा दिल हैं तो
मेरा दिल भी दिल ही हैं ना
ऐसे ली हैं तूने जां
हाँ, मेरे दिल का क्या?
दिल तेरा दिल हैं तो
मेरा दिल भी दिल ही हैं ना, हाँ
[outro]
हाँ, मेरे दिल का क्या?
दिल तेरा दिल हैं तो
मेरा दिल भी दिल ही हैं ना
letras aleatórias
- letra de deliver me - the milk (band)
- letra de let her - youngmixedmutt
- letra de i cain't say no - ali stroker
- letra de jonny frost - joker/two-face
- letra de in my bag - tmbeezy
- letra de alcoholic - near an open flame
- letra de so extra - saidon
- letra de zanxdreams - eazy mac
- letra de beautiful - tymeir
- letra de arap atın arabası - sansar salvo