
letra de mann ye mera - rewind - pritam, raghav chaitanya & neelesh misra
[pritam, raghav chaitanya & neelesh misra “mann ye mera – rewind” के बोल]
[verse 1]
पहली दफ़ा फिर से हम मिलेंगे
हँस के पूछ लेंगे तेरा नाम क्या
तू पहली दफ़ा दिल पर खटखटाना
हमें बाहर बुलाना, नया किस्सा सुना कर तू
[chorus]
मंतर चलाया-या, जादू रचाया-या
फिर मुस्कुराया-या, मन ये मेरा
उसने कहलाया-या, नहीं वो पराया-या
फिर मुस्कुराया-या, मन ये मेरा
[post-chorus: choir]
मन ये मेरा तू है, तू है
मन ये मेरा तू है, तू है
मन ये मेरा तू है, तू है
मन ये मेरा
[instrumental break]
[verse 2]
मारा ये फिरता, है इश्क़ अभागा
ये मन का क़ैदी था मन से भागा
जो तन से पुकारा, किया हर इशारा
है लौट आया
हो, ये चाँद जो है घट के बढ़ता
जो डूबा सूरज है फिर से चढ़ता
ये दुनिया की माया, जो फिर प्यार आया
बहुत आया
[chorus]
मंतर चलाया-या, जादू रचाया-या
फिर मुस्कुराया-या, मन ये मेरा, हो
उसने कहलाया-या, नहीं वो पराया-या
फिर मुस्कुराया-या, मन ये मेरा
[outro: choir]
मन ये मेरा तू है, तू है
मन ये मेरा तू है, तू है
मन ये मेरा तू है, तू है
मन ये मेरा तू है, तू है
मन ये मेरा तू है, तू है
मन ये मेरा तू है, तू है
मन ये मेरा तू है, तू है
मन ये मेरा
letras aleatórias
- letra de president - elinel
- letra de surun pyyhit silmistäni - kirka
- letra de lover man - blossom dearie
- letra de money can't buy friends - vybz kartel
- letra de black attire - hyype
- letra de 5012 - geeva
- letra de fais ce que t'as à faire - sultan
- letra de good day - henry shanahan
- letra de forgive us - slaughterhouse
- letra de es geht immer - ohrbooten