
letra de hawayein - pritam & arijit singh
तुझको मैं रख लूँ वहाँ
जहाँ पे कहीं है मेरा यकीं
मैं जो तेरा ना हुआ
किसी का नहीं
किसी का नहीं
ले जायें जाने कहाँ हवाएँ, हवाएँ
ले जायें तुझे कहाँ हवाएँ, हवाएँ?
बेगानी हैं ये बाघी हवाएँ, हवाएँ
ले जायें मुझे कहाँ हवाएँ, हवाएँ?
ले जायें जाने कहाँ
ना मुझको खबर, ना तुझको पता
(हवाएँ, हवाएँ)
(हवाएँ, हवाएँ)
(हवाएँ, हवाएँ)
(हवाएँ, हवाएँ)
बनाती है जो तू
वो यादें, जाने संग मेरे कब तक चले
इन्ही में तो मेरी
सुबह भी ढले, शामें ढले, मौसम ढले
ख्यालों का शहर
तू जाने तेरे होने से ही आबाद है
हवाएँ हक में
वो ही हैं आते-जाते जो तेरा नाम लें
देती हैं जो सदाएँ हवाएँ, हवाएँ
ना जाने क्या बताएँ हवाएँ, हवाएँ
ले जायें तुझे कहाँ हवाएँ, हवाएँ?
ले जायें मुझे कहाँ हवाएँ, हवाएँ?
ले जायें जाने कहाँ
ना मुझको खबर, ना तुझको पता
चेहरा क्यूँ मिलता तेरा, यूँ ख़्वाबों से मेरे?
ये क्या राज़ है?
कल भी मेरी ना थी तू
ना होगी तू कल, मेरी आज है
तेरी है, मेरी सारी वफ़ाएँ, वफ़ाएँ
माँगी है तेरे लिए दुवाएँ, दुवाएँ
ले जायें तुझे कहाँ हवाएँ, हवाएँ?
ले जायें मुझे कहाँ हवाएँ, हवाएँ?
ले जायें जाने कहाँ (हवाएँ, हवाएँ)
ले जायें तुझे कहाँ (हवाएँ, हवाएँ)?
ले जायें जाने कहाँ (हवाएँ, हवाएँ)
ले जायें तुझे कहाँ (हवाएँ, हवाएँ)?
ले जायें जाने कहाँ (हवाएँ, हवाएँ)
ले जायें मुझे कहाँ (हवाएँ, हवाएँ)?
ले जायें जाने कहाँ (हवाएँ, हवाएँ)
ले जायें मुझे कहाँ (हवाएँ, हवाएँ)?
letras aleatórias
- letra de my humps - ed robertson
- letra de brilliant glory - allison park worship
- letra de minute 2 live - death piggy
- letra de dazed - lemricho
- letra de freestyle - yungeen ace
- letra de watch it now - stash msyg
- letra de on joue aux boules sous la pluie - le pakkt
- letra de one of them - huckleberry p
- letra de yo jay (ft. per.specktive) - eugene luu & brandon michaels
- letra de colazione da vuitton - tradez