letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de har ek baat - pratibha baghel

Loading...

हर एक बात पे कहते हो तुम कि तू क्या है
हर एक बात पे कहते हो तुम कर तू क्या है
तुम्हीं कहो कि ये अंदाज़-ए-गुफ्तगू क्या है
हर एक बात पे कहते हो तुम कि तू क्या है

रगों में दौड़ते फिरने के हम नहीं क़ाइल
रगों में दौड़ते फिरने के हम नहीं क़ाइल

जब आँख ही से न टपका तो फिर लहू क्या है
तुम्हीं कहो कि ये अंदाज़-ए-गुफ्तगू क्या है
हर एक बात पे कहते हो तुम कि तू क्या है

हुआ है शह का मुसाहिब फिरे है इतराता
हुआ है शह का मुसाहिब फिरे है इतराता

वगरना शहर में ग़ालिब की आबरु क्या है
तुम्हीं कहो कर ये अंदाज़-ए-गुफ्तगू क्या है
हर एक बात पे कहते हो तुम कि तू क्या है

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...