letra de tum jo ho yahaan - prateeksha srivastava & akarsh shetty
Loading...
[prateeksha srivastava “tum jo ho yahaan” के बोल]
[verse 1]
जबसे शामिल ज़िंदगी में तुम
जीने का मिला कायदा, कायदा
जबसे नींदें पूरी होने लगी
जाना क्या सुकूं का मज़ा
[chorus]
जो पहली दफ़ा मिले, पराए, पराए
हाँ, क्यूँ ना लगे तुम मुझे पराए कभी
ख़ैर मेरी, साँस मेरी हैं यहीं
तुम जो हो यहाँ, हाँ, हाँ
तुम जो हो यहाँ, हाँ, हाँ
[verse 2]
यक़ीन तो नसीब पे था कभी भी ना मुझे, सुनो ज़रा
ये रास्ते थे पूछते क्यूँ भला दिल था डरा
तू मिला, चल पड़ा सिलसिला ये जादू भरा
सादगी पे तेरे दिल मेरा फ़ना हुआ
[chorus]
जगाए, जगाए जो सोए हुए थे
दिलों से ख़्वाब सभी
जान लिया, मान लिया मैं तेरी
तुम जो हो यहाँ, हाँ, हाँ
तुम जो हो यहाँ, हाँ, हाँ
तुम जो हो यहाँ, हाँ, हाँ
तुम जो हो यहाँ, हाँ, हाँ
letras aleatórias
- letra de déjame caer - wayo
- letra de gave me up - robin afram
- letra de le cash yuno yk - ve1ka
- letra de portrait of a femme - uninvited
- letra de sister* - jane remover
- letra de cheese sandwich - scottdell
- letra de fleurs - zamdane
- letra de overwhelmed - perce lenard
- letra de gros freestyle dans vos chattes de sal*pe - jack uzi
- letra de wanderin' - kyle gordon