![letras.top](https://letras.top/files/logo.png)
letra de tum jab paas - prateek kuhad
कितने हैं वादें, कितनी बातें, बाकी हैं
कितने हैं दिन और कितनी रातें, बाकी हैं
इन परछाईयों से बदल भी जाऊं तो
मैं बेफ़िकर हूँ, मदहोश हो भी जाऊं तो
तुम जब पास आती हो
पलकों से मुस्कुराती हो
हवाएं भी गुनगुनाती हैं
तुम जब पास आती हो
उलझी नज़रें, कैसे अंजान शहरों में?
सारी ही कसमें, पलती यादों के दायरों में
उस गहराई से बेख़बर हो जाऊं तो
मैं बेफ़िकर हूँ, मदहोश हो भी जाऊं तो
तुम जब पास आती हो
पलकों से मुस्कुराती हो
हवाएं भी गुनगुनाती हैं
तुम जब पास आती हो
खो जाने की ज़िद ना करो
ख़्वाहिश है ये दिल की
राहों को नज़र में रखो
मैं भी तो लौट आऊंगा
हवाओं सा गुनगुनाऊंगा
कितने हैं वादें, कितनी बातें, बाकी हैं
कितने हैं दिन और कितनी रातें, बाकी हैं
तुम जब पास आती हो
पलकों से मुस्कुराती हो
हवाएं भी गुनगुनाती हैं
तुम जब पास आती हो
तुम जब पास आती हो
तुम जब पास आती हो
तुम जब पास आती हो
तुम जब पास आती हो
letras aleatórias
- letra de high - klacha
- letra de doing the unstruck (extended 12" mix) - the cure
- letra de 5th to the gzz - leakfrmmoneymartin
- letra de things people say - helena mayer
- letra de thế giới tự dưng đứng yên - trương thảo nhi
- letra de bloodstain (shirt demo) - sza
- letra de pistolones* - el doctor
- letra de martwy - dyzoar
- letra de in my dreams - ethan crowley
- letra de love you like a thousand stars - dopein