
letra de kadam - prateek kuhad
Loading...
मैं कदम कदम
बदलता हूँ यन्हि
ये ज़िंदगी बदलती ही नही
है लफ़्ज़ों की कमी
मैं इधर उधर फिसलता ही रहा
ये मन कभी संभलता ही नही
हूँ यादों में छुपा
ये शाम कैसे रंग सी है
उड़ती उतरती पतंग सी है
मैं कल की बाहो में हु फसा
ये वक़्त भी मुझे भुला गया
मैं घड़ी घड़ी बेख़बर ही था
क्या राज मेरे दिल में है छुपा
है नाम क्या मेरा?
क्यूँ? सवालों की लहर मुझे मिली
मैं घुल गया समय की आग थी
ये नज़में भी घुल गयी
ये रास्तें क्यूँ अलग से हैं
लिखते टहलते कलम से हैं
मैं कल की साँसों में हूँ छुपा
ये वक़्त भी मुझे भुला गया
ये शाम कैसे रंग सी है
उड़ती उतरती पतंग सी है
मैं कल की बाहो में हु फसा
ये वक़्त भी मुझे भुला
ये रास्तें क्यूँ अलग से हैं
लिखते टहलते कलम से हैं
मैं कल की साँसों में हूँ छुपा
ये वक़्त भी मुझे भुला गया
ये वक़्त भी मुझे भुला गया
letras aleatórias
- letra de ma7kama - aymane haqqi
- letra de no place - gbsn
- letra de vatos - serane
- letra de snapchat - t-bone (det)
- letra de hands in the sky - mvkeyyj
- letra de dry cry - jordn
- letra de ring - da bad musik & big ant dog
- letra de plastic/bending - dani offline
- letra de anymore - passiondiamond
- letra de drip not like us (amari diss 2) - glxtchmusic