
letra de raahein mili - pragati naagar, meenakshi parashar & parveen star
[pragati naagar “raahein mili” के बोल]
[verse 1]
राहें मिली नज़र से नज़र में
हुई जो बातें, सुना है क्या?
दिल ये मेरा ना रह पाएगा
ना होगा किसी का ये तेरे सिवा
[chorus]
दूर होके भी पास तेरे रहूं मैं
मैं तेरी हो गई, हमनवा
तू कहे तो ये हाथ भी थाम लूं मैं
तू मुझे लाज़मी हो गया
[post-chorus]
hm-mm-mm, mm-mm, mm-mm-mm
hm-mm-mm-mm, mm-mm-mm
हो-ओ, हो-ओ
हो-ओ, हो-ओ-ओ
[verse 2]
ऐसे क्यों बेख़बर चाहतों से मेरी
डोर से बाँध लो हसरतें अनकही
बिन तेरे ना हो सुबह, बिन तेरे ना रात हो
औरों से क्या राब्ता, एक तू ही मेरे पास हो
[chorus]
चूम कर तेरी आँखों को ये कहूं मैं
इनमें तू भी मुझे ले बसा
तू कहे तो ये हाथ भी थाम लूं मैं
तू मुझे लाज़मी हो गया
तू मुझे लाज़मी हो गया
[outro]
कैसे कोई यूँ अजनबी एक साथी हो गया
साथ देने का एक वादा भी काफ़ी हो गया
तन्हा कटेगा ही नहीं, ये जो सफ़र है ज़िंदगी
जा ना, तुझे मैं हमसफ़र आ जा बना लूं आख़िरी
letras aleatórias
- letra de freestyle (2021) - chief keef
- letra de nissan skyline - аххахахха (ahhahahha)
- letra de perfect mistake - alexandra burke
- letra de flying - yung tat
- letra de walked in - hendricentrix
- letra de type itch - oblivious07
- letra de hourdust - sutakku & thomas marchon
- letra de дорогой дневник (dear diary) - playingtheangel
- letra de ogni canzone pop punk - daniele thesuckerz
- letra de two girls one hamburger - hamburger helpers