
letra de retrograde - praagya
[praagya “retrograde” के बोल]
[verse 1]
if you say it, then you mean it
तेरे लफ़्ज़ों की ख़ता
चालाकियाँ पता
मुझे लगी है यह हवा
हज़ारों में दिखी है सादगी
ना लेकिन तुझ सा सरफिरा (hey, yeah)
मेरी आशिक़ी का फ़ायदा उठाया है गया
लुभाया है गया
मुझे रुलाया है गया
[pre-chorus]
क्यूँ
लेजा मेरा तू (तू, तू, तू)
करेजा मेरा तू (तू, तू)
[chorus]
जानू कैसे सर-दर्द था (सर-दर्द था)
या मरहम था तू जाना (मरहम था)
पल भर में था (पल भर में)
या लम्हा तेरा अंजाना (तू)
तू…
[verse 2]
you know it’s hard being me
अभी तो सांस ली थी
उतने में हाथ तूने थामा
कहा गुनहगार हूँ, please hold me
please know i’m not being mean
i need some sp-ce to breathe
लगती हो खूब लेकिन मुझे नींद आती
when the bed’s empty
[refrain]
oh…
(यह बता दे मुझे क्यूँ मैं हूँ तेरा
तेरी बातें क्यूँ लगे हैं बेवफ़ा
यह बता दे मुझे क्यूँ मैं हूँ तेरा
तेरी बातें क्यूँ लगे हैं बेवफ़ा)
[verse 3]
कह दूँ मैं सर आँखों पे तेरा
जाने यह हवाले है खुदा भी कर दिया
पर होगी ना कभी भी वो सुबह
के खोली तूने आँखें और मैं तेरे ही यहाँ
[pre-chorus]
लेजा मेरा तू
करेजा मेरा तू
(करेजा मेरा लेकर तू जा)
[chorus]
जानू कैसे सर-दर्द था
या मरहम था तू जाना
पल भर में था
या लम्हा तेरा अंजाना (तू)
तू…
letras aleatórias
- letra de shir hash'chuna - שיר השכונה - hatarnegolim - התרנגולים
- letra de mental - sounds like harmony
- letra de thirteen - tom goss
- letra de daydream (ft. faheem & blair) - argüello
- letra de in my ways - kid yugo
- letra de wtp - 612bc
- letra de dziękuję - tomski
- letra de блокнот (notepad) - youknownothing
- letra de la mia strada - jesto
- letra de prostitute - richard dawson