letra de saara india - payal dev
[verse 1]
अंखियों में कजरा डाला
कर देता घायल जी
पैरों में छन-छन करती
चांदी की पायल जी
दिल्ली का दिल है धड़के
धड़के जनाब वे
नाचूं बम्बई शहर में
हिलता पंजाब वे
[pre-chorus]
सारे शहरों के सर पे
लग जाएगी बिंदिया
[chorus]
मेरी एक पलक भी झपकुं तो
हिल जाए सारा इंडिया
मेरी एक पलक भी झपकुं तो
हिल जाए सारा इंडिया
मेरे देशी विदेशी गानों से
उड़ जाए सबकी निंदिया
मेरी एक पलक भी झपकुं
हिल जाए सारा इंडिया
[post-chorus]
साथ चलेगी राज करेगी
तू खुश और आबाद रहेगी
तू मेरी रानी मैं तेरा राजा
हर कंट्री में बात चलेगी
साथ चलेगी राज करेगी
तू खुश और आबाद रहेगी
तू मेरी रानी मैं तेरा राजा
हर कंट्री में बात चलेगी
[verse 2]
लाखों दीवाने मेरे इन मस्त अदाओं के
जुल्फें ये भारी पड़ जाए काली इन घटाओं पे
हाँ बचके निकल ना पाऊं
इश्क ज़ंजीर है
नाचूं बम्बई शहर में
हिलता कश्मीर वे
[pre-chorus]
सारे शहरों के सर पे
लग जाएगी बिंदिया
[chorus]
मेरी एक पलक भी झपकुं तो
हिल जाए सारा इंडिया
मेरी एक पलक भी झपकुं तो
हिल जाए सारा इंडिया
मेरे देशी विदेशी गानों से
उड़ जावे सबकी निंदिया
मेरी एक पलक भी झपकुं
हिल जाए सारा इंडिया
[post-chorus]
साथ चलेगी राज करेगी
तू खुश और आबाद रहेगी
तू मेरी रानी मैं तेरा राजा
हर कंट्री में बात चलेगी
साथ चलेगी राज करेगी
तू खुश और आबाद रहेगी
तू मेरी रानी मैं तेरा राजा
हर कंट्री में बात चलेगी
letras aleatórias
- letra de platitonic - abernathy
- letra de de l'ombre à la lumière - les frères lumières
- letra de laat dit so wees (gebed) - congress musicfactory
- letra de 12:00 - kropla - rover
- letra de mouth (houston) - robb bank$
- letra de funk junk - noisy boys
- letra de 親熱 (affectionate) - stephanie cheng 鄭融
- letra de all our secrets are the same - jackie deshannon
- letra de dark side (feat. madilyn bailey) - peter hollens
- letra de clm cypher - wrüng