letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de naseeb se - payal dev & vishal mishra

Loading...

[intro]
नसीब से मिला जो ये तेरा साथ है
हर-पल मेरे होंठों पे तेरी ही बात है

[chorus]
नसीब से मिला जो ये तेरा साथ है
हर-पल मेरे होंठों पे तेरी ही बात है
अधूरा था मैं, अब पूरा हुआ
जब से तू मेरा हो गया

[verse 1]
ग़म ख़ुशी में ढल गए, तू जब से मेरे क़रीब है
पा के भी ढूँढूँ तुझे, ख़्वाहिश ये कितनी अजीब है
ग़म ख़ुशी में ढल गए, तू जब से मेरे क़रीब है
पा के भी ढूँढूँ तुझे, ख़्वाहिश ये कितनी अजीब है

[verse 2]
ख़ुद से बिछड़ना मुझको अच्छा लगा है
तुझमें बिखरना मुझको सच्चा लगा है

[chorus]
नसीब से मिला जो ये तेरा साथ है
हर-पल मेरे होंठों पे तेरी ही बात है
अधूरा था मैं, अब पूरा हुआ
जब से तू मेरा हो गया

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...