letra de naseeb se - payal dev & vishal mishra
Loading...
[intro]
नसीब से मिला जो ये तेरा साथ है
हर-पल मेरे होंठों पे तेरी ही बात है
[chorus]
नसीब से मिला जो ये तेरा साथ है
हर-पल मेरे होंठों पे तेरी ही बात है
अधूरा था मैं, अब पूरा हुआ
जब से तू मेरा हो गया
[verse 1]
ग़म ख़ुशी में ढल गए, तू जब से मेरे क़रीब है
पा के भी ढूँढूँ तुझे, ख़्वाहिश ये कितनी अजीब है
ग़म ख़ुशी में ढल गए, तू जब से मेरे क़रीब है
पा के भी ढूँढूँ तुझे, ख़्वाहिश ये कितनी अजीब है
[verse 2]
ख़ुद से बिछड़ना मुझको अच्छा लगा है
तुझमें बिखरना मुझको सच्चा लगा है
[chorus]
नसीब से मिला जो ये तेरा साथ है
हर-पल मेरे होंठों पे तेरी ही बात है
अधूरा था मैं, अब पूरा हुआ
जब से तू मेरा हो गया
letras aleatórias
- letra de luis figo - oklmava
- letra de socializing - anthony anson
- letra de won - yuke
- letra de non cambio mai - saint lorent & junior gg
- letra de предательство - v-long-official
- letra de yin i yang - lein
- letra de comatose - the living shitpost
- letra de lagham - زئيـر (zaeer)
- letra de workin - tan18w2q3
- letra de gt max (bonus cd) - tedax max