
letra de tujhko kya fikar? - parv music & karma
[parv music & karma “tujhko kya fikar?” के बोल]
[intro: parv music]
fireboy on the beat
hmm
oh, oh, oh, oh, oh
[chorus: parv music]
है तुझको क्या फ़िकर, मैं कल रहा या नहीं?
मैं आज तो हूँ तेरा पर मैं कल रहा या नहीं?
मंज़िल की तरफ़ अपनी, मैं चल रहा या नहीं?
तेरे दिल में मुझको खोने का है डर रहा या नहीं?
[verse 1: parv music]
मैं सुधर रहा या नहीं? मुझको बचा ले
मेरे बिना, तू ही बता, कौन मुझको सँभाले?
तेरे बिना, तू ही बता, किसको दुखड़े सुनाएँ?
तेरे पे जो बात तो फिर सबसे आगे हम आते
फिर भी मैंने देखा कुछ तो कमी रह गई
मेरे हाथ में कलम, आँखों में नमी रह गई
हम घंटों बैठे सुनते रहे तेरी आरज़ू
पर तेरे जाने के बाद से हम तो हम ही हैं नहीं
अब तो ग़म ही हर घड़ी, मैं काश समय रोक पाता
तू अपनी मन की बातें काश मुझसे बोल पाता
शायद मेरी ही थी ग़लती, ख़ुद को रोज़ डाँटा
एक ही सवाल इस दिमाग़ में अब रोज़ आता
[chorus: parv music]
है तुझको क्या फ़िकर, मैं कल रहा या नहीं?
मैं आज तो हूँ तेरा पर मैं कल रहा या नहीं?
मंज़िल की तरफ़ अपनी, मैं चल रहा या नहीं?
तेरे दिल में मुझको खोने का है डर रहा या नहीं?
[post-chorus: parv music]
aanh (नहीं), oh
[verse 2: karma]
ना तुझसे कोई आस, ना ही आरज़ू
सब जीत के भी हार मिली, क्या कहूँ?
है तुझको क्या फ़िकर, हम जी रहे या मर रहे?
मैं आज हूँ, मैं कल रहूँ या ना रहूँ
बता रहे थे दोस्त के देखा तेरा post
अब नया कोई दिखता तेरी story’on में रोज़
तू पहले से ज़्यादा सुंदर, पहले से कम ख़ुश
वो रहता पास तेरे, पर ना मुझसे ज़्यादा close
i heard, वो छह feet नहीं, तू heels भी नहीं पहन सकती उसके साथ
i heard, तू already ढूँढ रही कि कौन तेरे साथ होगा उसके बाद
तू मुझको ग़ैरों की महफ़िल में बेवफ़ा बता रहा
करी वफ़ा, इस बात का गवाह ख़ुदा रहा
टूटा सौ दफ़ा ये दिल, टुकड़े तुझको थे दिए
सँभाल लेगी तू, तूने सपने थे लिए
ख़ैर, वो मुझसे ज़्यादा प्यार तुझको कर रहा या नहीं?
तेरे लिए दुनिया से वो लड़ रहा या नहीं?
’cause मैं लड़ रहा था सबसे, हुई काफ़ी बहस
वो बोले, i deserve better, मैं बोला, “you’re the best”
अब मैं हँसता हूँ इस बात पे, मैं हँसता हूँ on your text
माना था तुझको घर, you treated me like a guest
अब जो भी होगा next, i hope हो perfect match
i hope तू रहे ख़ुश ’cause मुझको है फ़िकर
[outro: karma]
i hope तू रहे ख़ुश ’cause मुझको है फ़िकर
letras aleatórias
- letra de sérum - hga's
- letra de triangular rhythm - max weinstein
- letra de should i ever be a soldier - joe hill
- letra de ich bin mein haus - rosenstolz
- letra de validé par la rue - $am & remi
- letra de the very first snow - sean rowe
- letra de down - mark mendy
- letra de till morning - video mix - darius & finlay
- letra de makainsh bhalek - oussama belhcen | أسامة بالحسن
- letra de à la source - niro