letra de jab hum padheya karte the - parmish verma
desi crew..
जब हम पढ़ेया करते थे
मोड़ों पे खड़ेया करते थे
जब हम पढ़ेया करते थे
मोड़ों पे खड़ेया करते थे
आते जाते लोगों की
नज़रों में चढ़ेया करते थे
आते जाते लोगों की
नज़रों में चढ़ेया करते थे
हो जब हम पढ़ेया करते थे
मोड़ों पे खड़ेया करते थे
आते जाते लोगों की
नज़रों में चढ़ेया करते थे
हो इतने वि नई माहड़े थे
लुक्क लुक्क के वेखन ला लई सी
हो सारी क्लास दी टोपर
मैं पीछे बैठण ला लई सी
होये
हो इतने वि नई माहड़े थे
लुक्क लुक्क के वेखन ला लई सी
हो सारी क्लास दी टोपर
मैं पीछे बैठण ला लई सी
वोह हर कामों में मुहरे थी
हम हर कामों में फाड़ी थे
वोह सबक मुका के बह जाती
हम पेंसिल कढ़ेया करते थे
हो जब हम पढ़ेया करते थे
मोड़ों पे खड़ेया करते थे
आते जाते लोगों की
नज़रों में चढ़ेया करते थे
हो जब हम पढ़ेया करते थे
मोड़ों पे खड़ेया करते थे
वोह बाहली हट्टी कट्टी थी
एक्को घंटे में पट्टी थी
हो बस एक पट्टी की मार थी वोह
बस अड्डे पे हट्टी थी
वोह बाहली हट्टी कट्टी थी
एक्को घंटे में पट्टी थी
हो बस एक पेटी की मार थी वोह
बस अड्डे पे हट्टी थी
हो मैनु लाई वोह पार्क वाले
खूह के पीछे आती थी
गोल्डी सत्ता जिम्मी लाडी
मुफ्त में सड़ेया करते थे
हो जब हम पढ़ेया करते थे
मोड़ों पे खड़ेया करते थे
आते जाते लोगों की
नज़रों में चढ़ेया करते थे
हो जब हम पढ़ेया करते थे
मोड़ों पे खड़ेया करते थे
हो छोटी छोटी बातों पर
इक चाह जैसा चढ़ जाता था
इक चाकणी में ही कमला
दिल फीलिंग फड़ जाता था
वाह वाह वाह वाह वाह वाह वाह
छोटी छोटी बातों पर
इक चाह जैसा चढ़ जाता था
इक चाकणी में ही कमला
दिल फीलिंग फड़ जाता था
सबका सच्चा प्यार थी वोह
लख भुलाया भुलदी नई
तड़के तड़के जीहदे लई
पाले में ठरेया करते थे
हो जब हम पढ़ेया करते थे
मोड़ों पे खड़ेया करते थे
आते जाते लोगों की
नज़रों में चढ़ेया करते थे
हो जब हम पढ़ेया करते थे
मोड़ों पे खड़ेया करते थे
letras aleatórias
- letra de better - almighty u-sorcerer
- letra de baby llama ★== - auggie velarde
- letra de body - izoki
- letra de culture faded - the armed
- letra de culture of man - jodie jo's
- letra de money on my mind - by: liltootsie
- letra de real rap represent - chystemc
- letra de goochelaars en geesten - spinvis
- letra de what a day - rosegoldchain
- letra de faith (produced at the wolves den) - october wolves