
letra de tantrums - paradox & ishh
[paradox & ishh “tantrums” के बोल]
[intro]
“h-llo, सुनो, मुझे मिला करो सुम्मे-सुम्मे”
“पड़ोसी देख लेते तुम्हें घूमते-घूमते, हाँ” (haw)
“ऐसे ना करो तुम चुम्मी-वुम्मी”
“चलो कहीं और चलते ना घुम्मी-घुम्मी, हाँ” (ishh)
[verse]
अब madam के टंटे भी झेलूँ
फिर मन भी समेटूँ, फिर धन भी बिखेरूँ
फिर घर पे ना मिलूँ और घर के आसपास भी डोलूँ
मैं ही फिर bt’yaan झेलूँ (अबे यार)
और काम ही क्या है? मैं तो वेला हूँ जी
इसके सर पे वार्दी सारी जमा-पूंजी
इनसे पूछो, “जाना कहाँ है, जगह कौनसी?
“ऐसा करो 5-star hotel ले लो with jacuzzi” (aunh, aunh)
अ-अ-ऐसा करो, डूब जाओ उसी में फिर
वैसे ही जाना है तुम्हें-तुम्हें खुशी में चिढ़
छोटी-छोटी बातों का बखेड़ा तो बनाना ही है
बाद में रोना baby को, दुख ही में फिर
“हाँ, मेरा ख्याल नहीं रखते”
“मुझे तो छोड़ो, खुद को भी संभाल नहीं सकते”
“खुदके बाल देखे हैं? बेहाल हो लगते”
“baby, बाद में आना, हम साथ हांड नहीं सकते”
(status is important)
whether it is whatsapp or normal life
comma पाए, ओ पाजी, थोड़ा pause लगाए
मुझे समझ ही नहीं आ रहा, it’s true or common lie
क्योंकि झूठ से cover करे जिंदगी
कि madam की करूँ मैं तो बंदगी
कि सुनूँ मैं सिर्फ उसकी जैसे वो मंत्री
lemme tell you whole thing like a, like a summary (like a, like a summary)
(like a, like a, like a)
मिले थे हम दोनों in a common party
share कर ली थोड़ी दोनों ने bacardi
madam की तशरीफ, मेरी थी गाड़ी
शोर हो गया था, “para ने किसी की बंदी टपाली” (hmm)
हम गए थे वहाँ से जगह market वाली
वहाँ 24/7 से दो लाल bull टपाली
टपाली, टपाली, दो लाल bull टपाली
फिर जहाँ crash करा था दोस्त के flat पे
भूल गए थे दोनों है किसके bed पे
एक video लगाई गुप्त वाले net पे
same to same copy कर दिया था act में
दोनों बन गए actor
didn’t give a f-ck about each other’s magnitude or vector
तबसे bond था बढ़िया like a bee to nectar
b-b, b-b, bee to nectar
फिर धीरे-धीरे पता नहीं चला कब बदल गई वो
maybe भटक गई थोड़ा सा या संभल गई हो
मैं कर लूँ कितना सही, करती गलती show
सहना मुझे ही है, चाहे गलती किसी की हो (हाँ-हाँ)
अब छोड़ दिया हाल पे उसके
अब रहती खुश वो मारती चुस्के
अब मिलती दारू अब bar पे उसके
मेरी photo अखबार पे उसके
but she don’t know me now, i don’t give a sh-t
she’ll be lonely cow, i’ll need thе milk
आते नहीं अब bill, खाते नहीं अब pill
जबसे गई है वो, मामला है chill
mamma mia, mamuliza
आते मुझको उसके visualiser
she don’t need a lighter
shе knows how to set my soul on fire
उसे जो चाहिए था, मैं दे ना पाया
और मेरे मतलब का मैं ले ना पाया
तो फिर कैसा नुकसान? कैसा फायदा?
इसकी माँ याओ बहन ईया, bye
letras aleatórias
- letra de corpses feuding underground - knifeworld
- letra de pami - klassic
- letra de summer nights - mxxdy
- letra de я - это ты (i - it’s you) - asmodeu squad
- letra de african blood - james nemesis
- letra de crutches - drive45
- letra de clown song (ścierwo zamiast głowy//klaun) - kochambezn0
- letra de i will fool you - bothnia
- letra de i was so lost when i found you - chintastaan
- letra de cae la noche - endecah