letra de ghar bhara sa lage - papon
कुछ ना होने का दुख ज़रा सा लगे..
ज़रा सा लगे…
कुछ ना होने का दुख ज़रा सा लगे..
ज़रा सा लगे..
तेरे होने से..
तेरे होने से..
तेरे होने से घर भरा सा लगे..
घर भरा सा लगे..
तेरी खुशबू है घर की रग रग में
तेरी परछाई में है सौ नग़में
इश्क़ ने दिए है जो खुश होके
तेरे बोसे तो है मेरे तग में
अच्छी आदत मेरी.. सिर्फ़ तुम हो
मानो इज़्ज़त मेरी.. सिर्फ़ तुम हो
बिन तेरे वक़्त भी बुरा सा लगे..
बुरा सा लगे..
कुछ ना होने का दुख ज़रा सा लगे..
ज़रा सा लगे..
ह्म…
तेरे पहलू में रखना है सर को
तेरी नज़रों से देखेंगे घर को
मैने गहनो सा पहना है देखो
तेरी चाहत तेरे आदर को
ऐश-ओ-इशरत मेरी सिर्फ़ तुम हो
सारी दौलत मेरी सिर्फ़ तुम हो
बिन तेरे घर भी मकबरा सा लगे..
मकबरा सा लगे..
कुछ ना होने का दुख ज़रा सा लगे..
ज़रा सा लगे..
तेरे होने से..
तेरे होने से..
तेरे होने से घर भरा सा लगे..
letras aleatórias
- letra de caliente - aly bass
- letra de open your eyes - 3x krazy
- letra de eva freestyle - mogory
- letra de after the war (acoustic version) - mono inc.
- letra de лучше ни с кем (better with no one) - sted.d
- letra de dama da sociedade - júnio e júlio
- letra de holey moley medley - podmusical
- letra de douce folie - usky
- letra de είμαι (ime) - elina konstantopoulou
- letra de when nobody needs you - gerard joling