letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de benaam khwaayishein - papon feat. anweshaa

Loading...

बेनाम सी ख़्वाहिशें, आवाज़ ना मिले
बंदिशें क्यूँ ख़्वाब पे परवाज़ ना मिले
जाने है पर माने दिल ना तू ना मेरे लिए

बेबसी ये पुकार रही है आ साजन मेरे
बेनाम सी ख़्वाहिशें, आवाज़ ना मिले

चाँद तेरी रोशनी आफ़ताब से है मगर
चाह के भी ना मिले है दोनों की नज़र
आसमाँ ये मेरा जाने दोनों कब हैं मिले
दूरियाँ दिन रात की हैं, तय ना हो फासले
बेनाम सी ख़्वाहिशें, आवाज़ ना मिले

पतझड़ जाए, बरखा आए हो बहार
मौसम बदलते रहे
दिल के नगर जो बसी सर्द हवाएँ
क्यूँ ना जाएँ
आ जा, आ भी जा मौसम कटे ना बिरहा के

बेनाम सी ख़्वाहिशें, आवाज़ ना मिले
बंदिशें क्यूँ ख़्वाब पे परवाज़ ना मिले
जाने है पर माने दिल ना तू ना मेरे लिए
बेबसी ये पुकार रही है आ साजन मेरे
बेनाम सी ख़्वाहिशें, आवाज़ ना मिले

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...