
letra de tu meri poori kahani - male version - papon, anu malik & shwetha bothra
[papon “tu meri poori kahani – male version” के बोल]
[chorus]
तू है वो जो रात जगाए
तुझ पर सारे ख़्वाब लुटाए
तू जैसे माटी की खुशबू
धीमे-धीमे बढ़ती ही जाए
जो खुद से भी कही ना
तुझे वो बात बतानी है
कोई आता-जाता किस्सा नहीं
तू मेरी पूरी कहानी है
[instrumental break]
[verse 1]
दिल अपना खोल दिखाऊँ
जैसा हूँ तेरे सामने आऊँ
अब तक ना खुलके जिया
बेफिक्रा तेरे साथ हो जाऊँ
हूँ मैं ज़रा खुद से खफ़ा
तुझसे ना क्यों पहले मिला
जो अब तू मुझको मिला है
तुझको ही दुनिया बनाऊँ
सूनी सारी दोपहरें
तेरे संग ही बितानी है
तेरे संग ही बितानी है
[chorus]
कोई आता-जाता किस्सा नहीं
तू मेरी पूरी कहानी है
तू है वो जो रात जगाए
तुझ पर सारे ख़्वाब लुटाए
तू जैसे माटी की खुशबू
धीमे-धीमे बढ़ती ही जाए
[instrumental break]
[verse 2]
तू जब से साथ मेरे
मैं खुद से खुश हूँ ज़रा
मुश्किल था इश्क़ जो कभी
साथ तेरे आसाँ बड़ा
सवालों से थी घिरी ज़िन्दगी
तू है जवाबों की रोशनी
भटके हम गलियां-गलियां
थम जाए, आ, दोनों यहाँ
हो ना जुदाई का साया
वो मोहब्बत निभानी है
वो मोहब्बत निभानी है
[chorus]
कोई आता-जाता किस्सा नहीं
तू मेरी पूरी कहानी है
तू है वो जो रात जगाए
तुझ पर सारे ख़्वाब लुटाए
जो खुद से भी कही ना
तुझे वो बात बतानी है
तू जैसे माटी की खुशबू
धीमे-धीमे बढ़ती ही जाए
[instrumental outro]
letras aleatórias
- letra de 般若心経ハードコア (heart sutra hardcore) - 鬱p (utsu-p)
- letra de old me - marriii3x
- letra de лесная (forest) - horus
- letra de oh la la - lowkie
- letra de progulka - sonic death
- letra de different - sirius (hours music)
- letra de sativa park - mike larry draw and sean cos mason
- letra de ybs (intro) - forcegng
- letra de la fiesta - pablo alborán
- letra de cherry - malice k