letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de bhoolane ki tumko - male version - papon, anu malik & shwetha bothra

Loading...

[papon “bhoolane ki tumko – male version” के बोल]

[chorus]
भुलाने की तुमको कोशिश जो की
भुलाने की तुमको कोशिश जो की
तुम याद आए, बहुत याद आए
भुलाने की तुमको कोशिश जो की
भुलाने की तुमको कोशिश जो की
तुम याद आए, बहुत याद आए
गुज़रे दिनों को फिर जीने की ख़्वाहिश
गुज़रे दिनों को फिर जीने की ख़्वाहिश
ना तुम रोक पाए, ना हम रोक पाए

[instrumental break]

[verse 1]
चाहे सितारों से राहें सजा लो
रोशनी की बारिश में खुदको भिगा लो
चाहे सितारों से राहें सजा लो
रोशनी की बारिश में खुदको भिगा लो
दिल फिर भी उस तन्हा गली जाएगा
अंधेरों से जाके लिपट जाएगा
अंधेरों से जाके लिपट जाएगा

[chorus]
एक पल खुशी का जीने के बाद
दिल अब किसी से ना बहल पाए
भुलाने की तुमको कोशिश जो की
तुम याद आए, बहुत याद आए
[instrumental break]

[verse 2]
तेरी उदासी के ये आँसू
आँखों से मेरी बहते हैं
तेरी उदासी के ये आँसू
आँखों से मेरी बहते हैं
चाहे ज़माने से जितना छुपाओ
चाहे ज़माने से जितना छुपाओ
ग़म तेरे मुझको दिखते हैं

[chorus]
आ, भूल जाए अपनी हक़ीकत
ख्वाबों की गोद में जा सो जाए
भुलाने की तुमको कोशिश जो की
तुम याद आए, बहुत याद आए
भुलाने की तुमको कोशिश जो की
तुम याद आए, बहुत याद आए
गुज़रे दिनों को फिर जीने की ख़्वाहिश
गुज़रे दिनों को फिर जीने की ख़्वाहिश
ना तुम रोक पाए, ना हम रोक पाए

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...