
letra de ab jab ki tu nahi hai - male version - papon, anu malik & shwetha bothra
[papon “ab jab ki tu nahi hai – male version” के बोल]
[intro]
hm-hm-hm-hm
hm-hm-hm-hm
hm-hm-hm-hm-hm
hm-hm-hm-hm-hm
[chorus]
अब जब कि तू नहीं है
अब जब कि तू नहीं है
हर कहीं बस तू ही है, तू ही है
कुछ ना बचा मुझमें मेरा
अब जो भी है, तू ही है, तू ही है
अब जब कि तू नहीं है
अब जब कि तू नहीं है
हर कहीं बस तू ही है, तू ही है
[verse 1]
जाते-जाते तुम मेरे अल्फ़ाज़ सारे ले गए
पंख मेरे ले गए, आकाश मेरा ले गए
जाते-जाते तुम मेरे अल्फ़ाज़ सारे ले गए
पंख मेरे ले गए, आकाश मेरा ले गए
पर अब भी जिसने ज़िंदा रखा
वो साँस मेरी तू ही है
कुछ ना बचा मुझमें मेरा
अब जो भी है, तू ही है
[chorus]
अब जब कि तू नहीं है
अब जब कि तू नहीं है
हर कहीं बस तू ही है, तू ही है
कुछ ना बचा मुझमें मेरा
अब जो भी है, तू ही है, तू ही है
[instrumental break]
[verse 2]
क्यों रहूँ मैं तुझसे ख़फ़ा
तेरी बेबसी मुझे है पता
क्यों रहूँ मैं तुझसे ख़फ़ा
तेरी बेबसी मुझे है पता
जो दर्द है मुझको मिला
जो दर्द है मुझको मिला
तू भी तो उसमें जला
[chorus]
ढूँढूँ सुकूँ कहीं और क्यों
मेरा सुकूँ तू ही है, तू ही है
कुछ ना बचा मुझमें मेरा
अब जो भी है, तू ही है, तू ही है
अब जब कि तू नहीं है
अब जब कि तू नहीं है
हर कहीं बस तू ही है, तू ही है
तू ही है, तू ही है
letras aleatórias
- letra de заполярье (zapolyar'e) - slava vorontsov
- letra de steady on (dance remix) - point of grace
- letra de babylon system - mc bogy
- letra de we back soon (original) - lil wayne
- letra de im februar - johannes oerding
- letra de the lights are coming. - tom niland
- letra de el cielo puede esperar - raphael (spanish singer)
- letra de say nay - paul hodge
- letra de rewind, repeat it - martin garrix & ed sheeran
- letra de aν ήσoυνα γυναίκα - 12os pithikos