letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de kaun hai woh - male version - papon, anu malik & shweta bothra

Loading...

[papon “kaun hai woh – male version” के बोल]

[non-lyrical vocals]

[chorus]
कौन है वो? जानूँ ना, मैं जानूँ ना
गुज़रा कल या आज़ मेरा
कौन है वो? जानूँ ना, मैं जानूँ ना
गुज़रा कल या आज़ मेरा
कौन है वो? जानूँ ना, मैं जानूँ ना
मरहम है या दर्द नया

[non-lyrical vocals]

[verse 1]
उसको देख कर अब क्या देखूँ
उसको जी कर अब क्या जियूँ
उसको देख कर अब क्या देखूँ
उसको जी कर अब क्या जियूँ
वो मिल कर भी ना मुझको मिला
क्यूँ दूरी का अफ़सोस करूँ

[chorus]
वो है मेरी परछाई या वो
दिल ही मेरा धड़कता हुआ
वो है मेरी परछाई या वो
दिल ही मेरा धड़कता हुआ
कौन है वो? जानूँ ना, मैं जानूँ ना
गुज़रा कल या आज़ मेरा
[instrumental break]

[verse 2]
उसके आँसू मेरे पास रखे
उसकी यादें मेरे दिल में हैं
उसके आँसू मेरे पास रखे
उसकी यादें मेरे दिल में हैं
वो चाहे फिर मिला, ना मिला
उसका ग़म मेरी दौलत है

[chorus]
जागी आँखों का ख़्वाब है वो
या टूटे दिल की दुआ
कौन है वो? जानूँ ना, मैं जानूँ ना
गुज़रा कल या आज़ मेरा
कौन है वो? जानूँ ना, मैं जानूँ ना
मरहम है या दर्द नया

[instrumental outro]

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...