letra de sabko maloom hai main sharabi nahin - pankaj udhas
सब को मालूम है मैं शराबी नहीं
फिर भी कोई पिलाए तो मैं क्या करूँ
सब को मालूम है मैं शराबी नहीं
फिर भी कोई पिलाए तो मैं क्या करूँ
सिर्फ़ एक बार नज़रों से नज़रें मिलें
सिर्फ़ एक बार नज़रों से नज़रें मिलें
और क़सम टूट जाए तो मैं क्या करूँ
और क़सम टूट जाए तो मैं क्या करूँ
मुझ को मैं खश समझता है सब बड़ा खश
मुझ को मैं खश समझता है सब बड़ा खश
क्यूँ के उनकी तरह लड़खड़ाता हूँ मैं
मेरी रग रग में नशा मुहब्बत का है
मेरी रग रग में नशा मुहब्बत का है
मेरी रग रग में नशा मुहब्बत का है
जो समझ में ना आए तो मैं क्या करूँ
सिर्फ़ एक बार नज़रों से नज़रें मिलें
सिर्फ़ एक बार नज़रों से नज़रें मिलें
और क़सम टूट जाए तो मैं क्या करूँ
और क़सम टूट जाए तो मैं क्या करूँ
हाल सुन कर मेरा सहमे-सहमे हैं वो
हाल सुन कर मेरा सहमे-सहमे हैं वो
कोई आया है ज़ुल्फ़ें बिखेरे हुए
मौत और ज़िंदगी दोनों हैरान हैं
मौत और ज़िंदगी दोनों हैरान हैं
मौत और ज़िंदगी दोनों हैरान हैं
दम निकलने न पाए तो मैं क्या करूँ
सिर्फ़ एक बार नज़रों से नज़रें मिलें
सिर्फ़ एक बार नज़रों से नज़रें मिलें
और क़सम टूट जाए तो मैं क्या करूँ
और क़सम टूट जाए तो मैं क्या करूँ
कैसी लूट कैसी चाहत कहाँ की खता
कैसी लूट कैसी चाहत कहाँ की खता
बेखुदी में हाय अनवर खिदू का नशा
ज़िंदगी एक नशे के सिवा कुछ नहीं
ज़िंदगी एक नशे के सिवा कुछ नहीं
ज़िंदगी एक नशे के सिवा कुछ नहीं
तुम को पीना न आए तो मैं क्या करूँ
सिर्फ़ एक बार नज़रों से नज़रें मिलें
सिर्फ़ एक बार नज़रों से नज़रें मिलें
और क़सम टूट जाए तो मैं क्या करूँ
और क़सम टूट जाए तो मैं क्या करूँ
सब को मालूम है मैं शराबी नहीं
फिर भी कोई पिलाए तो मैं क्या करूँ
फिर भी कोई पिलाए तो मैं क्या करूँ
फिर भी कोई पिलाए तो मैं क्या करूँ
फिर भी कोई पिलाए तो मैं क्या करूँ
letras aleatórias
- letra de right this way - sunderland
- letra de zen zen zense (from "your name) (feat. josefine wassler) - platina jazz
- letra de 100 years - lil bean
- letra de down to earth - mikael erlandsson
- letra de saw her in the sun - evil eyes
- letra de wielki zbrodniarz - papajak watykaniak
- letra de annabelle - creeper
- letra de its ya birthday - xfruge
- letra de ace & mitch - digdat
- letra de big stuff (rap & breaks) - t-ski valley