letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de main deewana hoon - pankaj udhas

Loading...

[intro]
हुस्न वालों की अदाओं पे ना मरना यारों
इश्क़ धोका है, कभी इश्क़ ना करना यारों
मैं दीवाना हूँ, मुझे…
मैं दीवाना हूँ, मुझे दिल्लगी ने मारा है
मौत ने छोड़ दिया…
मौत ने छोड़ दिया, ज़िन्दगी ने मारा है
मैं दीवाना हूँ, मुझे…

[pre-chorus]
बेख़बर, बेख़याल, बेरहम से प्यार किया
मैंने अपनों पे बेगानों से एतबार किया

[chorus]
वो अँधेरा हूँ जिसे…
वो अँधेरा हूँ जिसे रोशनी ने मारा है
मैं दीवाना हूँ, मुझे…

[verse 1]
ऐसे हालात, ऐसा दर्द, ऐसी रात ना हो
जो मेरे साथ हुआ वो किसी के साथ ना हो
सिर्फ़ कहते हैं, यहाँ करके दिखाया किसने?
दिल के जज़्बात के रिश्तों को निभाया किसने?

[chorus]
मैं वो आशिक़ हूँ जिसे…
मैं वो आशिक़ हूँ जिसे आशिक़ी ने मारा है
मैं दीवाना हूँ, मुझे दिल्लगी ने मारा है
मौत ने छोड़ दिया, ज़िन्दगी ने मारा है
मैं दीवाना हूँ, मुझे…
[verse 2]
किसी के प्यार में मरने की बात करते हो
मेरे महबूब क्या करने की बात करते हो
हसीनों के लिए दिल दिल नहीं खिलौना है
करे जो प्यार उसको ज़िन्दगी-भर रोना है

[verse 3]
इश्क़ बेज़ार कर दे, इश्क़ लाचार कर दे
इश्क़ है बेईमानी, इश्क़ झूठी कहानी
इश्क़ बेनाम कर दे, इश्क़ बदनाम कर दे
पूछ ना प्यार क्या है, ख़ूबसूरत बाला है
ख़ूबसूरत बाला है, ख़ूबसूरत बाला है

[chorus]
मैं वो बेबस हूँ जिसे…
मैं वो बेबस हूँ जिसे बेबसी ने मारा है
मैं दीवाना हूँ, मुझे…

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...