letra de ek husne benaqab - pankaj udhas
[intro]
एक हुस्न-ए-बेनक़ाब ने मुझसे कहा कि पी
एक हुस्न-ए-बेनक़ाब ने मुझसे कहा कि पी
कल रात ख़ुद शराब ने मुझसे कहा कि पी
एक हुस्न-ए-बेनक़ाब ने मुझसे कहा कि पी
[verse 1]
उसके बदन की शाख़ ने राह मेरी रोक ली
उसके बदन की शाख़ ने राह मेरी रोक ली
राह मेरी रोक ली
[chorus]
होंठों के दो गुलाब ने मुझसे कहा कि पी
होंठों के दो गुलाब ने मुझसे कहा कि पी
कल रात ख़ुद शराब ने मुझसे कहा कि पी
एक हुस्न-ए-बेनक़ाब ने मुझसे कहा कि पी
[verse 2]
रुख़्सार, लब, निगाह, बदन सब शराब थे
रुख़्सार, लब, निगाह, बदन सब शराब थे
सब शराब थे
[chorus]
प्यासे हर एक ख़्वाब ने मुझसे कहा कि पी
प्यासे हर एक ख़्वाब ने मुझसे कहा कि पी
कल रात ख़ुद शराब ने मुझसे कहा कि पी
एक हुस्न-ए-बेनक़ाब ने मुझसे कहा कि पी
[verse 3]
ख़ुशबू-भरे वरक़ थे जो खुलते चले गए
ख़ुशबू-भरे वरक़ थे जो खुलते चले गए
खुलते चले गए
[chorus]
मस्ती-भरी किताब ने मुझसे कहा कि पी
मस्ती-भरी किताब ने मुझसे कहा कि पी
कल रात ख़ुद शराब ने मुझसे कहा कि पी
एक हुस्न-ए-बेनक़ाब ने मुझसे कहा कि पी
letras aleatórias
- letra de i don't go to high school - ipr4yfrsm0k
- letra de through the night - alexander the don
- letra de peter parker - luv resval
- letra de warm house - ways of expression
- letra de el muertorista - batu (metal band)
- letra de safe route - l.o.e. shimmy
- letra de leva vidare - karakou
- letra de corpo em evidência - maicow reveley
- letra de feel the love - young mc
- letra de don't talk to me like that - walker county