letra de ankhen - pankaj udhas
[intro]
ना कोई इलज़ाम तुमको दूंगा
ना तुमको बदनाम मैं करूँगा
[chorus]
ना कोई इलज़ाम तुमको दूंगा
ना तुमको बदनाम मैं करूँगा
यकीन मानो वही कहूंगा
तुम्हारी आँखों से जो सुना है
[verse 1]
तुम्हारी आँखें तुम्हारी होकर लिहाज रखती नहीं तुम्हारा
ना बोलकर भी ये बोलती है ये खोल देती है भेद सारा
खामोश रहकर फ़साने कहना तुम्हारी आँखों की ये ऐडा है
[chorus]
ना कोई इलज़ाम तुमको दूंगा
ना तुमको बदनाम मैं करूँगा
यकीन मानो वही कहूंगा
तुम्हारी आँखों से जो सुना है
[verse 2]
तुम्हारी आँखों की है ये खूबी ये खुल के मिलती है ज़िन्दगी से
इन्हे है सच बोलने की आदत ये झूठ कहती नहीं किसी से
तुम्हारी आँखें तुम्हारी दुश्मन हमारा इसमें कुसूर क्या है
[chorus]
ना कोई इलज़ाम तुमको दूंगा
ना तुमको बदनाम मैं करूँगा
यकीन मानो वही कहूंगा
तुम्हारी आँखों से जो सुना है
ये जादूगर दिल चुराने वाली ये फूल सी नाज़नीन आँखें
मुझे दीवाना बनाने वाली ये हिरणियों से हसीं आँखें
शराब में वो नशा नहीं तुम्हारी आँखों में जो नशा है
[chorus]
ना कोई इलज़ाम तुमको दूंगा
ना तुमको बदनाम मैं करूँगा
यकीन मानो वही कहूंगा
तुम्हारी आँखों से जो सुना है
letras aleatórias
- letra de enóument - juicyfur
- letra de sardaar - benny dayal
- letra de zeroth-energy graviton - wormed
- letra de 愛情 - 田馥甄
- letra de excuses - kane brown
- letra de become legend (destiny rap) - nemraps
- letra de 말해! 뭐해? - 케이윌
- letra de flame - jordan lebron massey
- letra de srikandi di sisi - belantara
- letra de halo ziemia - paluch