letra de na kajare ki dhar - pankaj udhas & sadhana sargam
[chorus]
ना कजरे की धार
ना मोतियों के हार
ना कोई किया सिंगार
फिर भी कितनी सुंदर हो
तुम कितनी सुंदर हो
[chorus]
ना कजरे की धार
ना मोतियों के हार
ना कोई किया सिंगार
फिर भी कितनी सुंदर हो
तुम कितनी सुंदर हो
[chorus]
मन में प्यार भरा
और तन में प्यार भरा
जीवन में प्यार भरा
तुम तो मेरे प्रियवर हो
तुम्हीं तो मेरे प्रियवर हो
[verse 1]
सिंगार तेरा यौवन, यौवन ही तेरा गहना
सिंगार तेरा यौवन, यौवन ही तेरा गहना
तू ताज़गी फूलों की, क्या सादगी का कहना
उड़े ख़ुशबू जब चले तू
उड़े ख़ुशबू जब चले तू, बोले तो बजे सितार
[chorus]
ना कजरे की धार
ना मोतियों के हार
ना कोई किया सिंगार
फिर भी कितनी सुंदर हो
तुम कितनी सुंदर हो
[verse 2]
सारी दुनिया हरजाई, तेरे प्यार में है सच्चाई
सारी दुनिया हरजाई, तेरे प्यार में है सच्चाई
थी पत्थर, तूने छूकर
थी पत्थर, तूने छूकर सोना कर दिया खरा
मन में प्यार भरा और तन में प्यार भरा
[chorus]
जीवन में प्यार भरा
तुम तो मेरे प्रियवर हो
तुम्हीं तो मेरे प्रियवर हो
[verse 3]
तेरा अंग सच्चा सोना, मुस्कान सच्चे मोती
तेरा अंग सच्चा सोना, मुस्कान सच्चे मोती
तेरे होंठ हैं मधुशाला, तू रूप की है ज्योति
तेरी सूरत जैसे मूरत
तेरी सूरत जैसे मूरत, मैं देखूँ बार-बार
[chorus]
ना कजरे की धार
ना मोतियों के हार
ना कोई किया सिंगार
फिर भी कितनी सुंदर हो
तुम कितनी सुंदर हो
[chorus]
मन में प्यार भरा
और तन में प्यार भरा
जीवन में प्यार भरा
तुम तो मेरे प्रियवर हो
तुम्हीं तो मेरे प्रियवर हो
letras aleatórias
- letra de oz - twilight creeps
- letra de reborn in fire and blood - black soul horde
- letra de r.i.p. pop smoke - freeze corleone
- letra de floyd grezky - stanwill
- letra de ábrete corazón - rachael sessions
- letra de mozheart - onezeno
- letra de put the love back into love - charlie peacock
- letra de tay nasty - taybae
- letra de frontier - decaying
- letra de last request (apple at home session) - tom grennan