letra de kabhi aansoo kabhi khushboo - pankaj udhas & sadhana sargam
[intro]
कभी आँसू, कभी खुशबू, कभी नग़मा बनकर
कभी आँसू, कभी खुशबू, कभी नग़मा बनकर
[chorus]
हम से हर शाम मिली है, तेरा चेहरा बनकर
कभी आँसू, कभी खुशबू, कभी नग़मा बनकर
हम से हर शाम मिली है, तेरा चेहरा बनकर
कभी आँसू, कभी खुशबू, कभी नग़मा बनकर
[verse 1]
मेरी जागी हुई रातों को उसी की हैं तलाश
मेरी जागी हई रातों को उसी की हैं तलाश
सो रहा है मेरी आँखों में जो सपना बनकर
सो रहा है मेरी आँखों में जो सपना बनकर
[chorus]
हम से हर शाम मिली है, तेरा चेहरा बनकर
कभी आँसू, कभी खुशबू, कभी नग़मा बनकर
[verse 2]
रात भी आए तो बुझती नहीं चेहरे की चमक
रात भी आए तो बुझती नहीं चेहरे की चमक
रूह में फैल गया है वो उजाला बनकर
रूह में फैल गया है वो उजाला बनकर
[chorus]
हम से हर शाम मिली है, तेरा चेहरा बनकर
कभी आँसू, कभी खुशबू, कभी नग़मा बनकर
[verse 3]
धूप में खो गया वो हाथ छुड़ाकर राशिद
धूप में खो गया वो हाथ छुड़ाकर राशिद
घर से जो साथ चला था मेरा साया बनकर
घर से जो साथ चला था मेरा साया बनकर
[chorus]
हम से हर शाम मिली है, तेरा चेहरा बनकर
कभी आँसू, कभी खुशबू, कभी नग़मा बनकर
कभी आँसू, कभी खुशबू, कभी नग़मा बनकर
letras aleatórias
- letra de fuck all of you ﹤3 cover - lil ch3mix
- letra de i need a home - the cousings
- letra de luces verdes - jona alk
- letra de hymn (german rave remix) - cabballero
- letra de sixteen - weepgoth
- letra de jal jaaye - aham
- letra de keep going - 7ven3ree
- letra de fallen angel - justin isaiah
- letra de daydreamer - ftisland
- letra de sirens - llunr