![letras.top](https://letras.top/files/logo.png)
letra de meri aashiqui - palak muchhal
Loading...
[intro]
तू मुझे छोड़ जाए
ये नहीं हो सकता, साथिया
[verse]
मेरी बातों में तेरा ज़िकर सदा
मेरी याद में तेरी फ़िकर सदा
मैं जो भी हूँ, तुम ही तो हो
मुझे तुम से मिली अपनी अदा
[chorus]
क्यूँकि तुम ही हो, अब तुम ही हो
ज़िंदगी अब तुम ही हो
ओ, चैन भी, मेरा दर्द भी
मेरी आशिक़ी अब तुम ही हो
तुम ही हो, तुम ही हो
अर्ज़ भी, मेरा मर्ज़ भी
चैन भी, मेरा दर्द भी
मेरी आशिक़ी अब तुम ही हो
[verse]
तेरे लिए ही जिया मैं
ख़ुद को जो यूँ दे दिया है
तेरी वफ़ा ने मुझ को सँभाला
सारे ग़मों को दिल से निकाला
मैं जो मिट भी गया तो वजूद मेरा
सदा तुझ में रहे ज़िंदा
[chorus]
क्यूँकि तुम ही हो, अब तुम ही हो
ज़िंदगी अब तुम ही हो
ओ, चैन भी, मेरा दर्द भी
मेरी आशिक़ी अब तुम ही हो
तुम ही हो, तुम ही हो
ज़िंदगी अब तुम ही हो
चैन भी, मेरा दर्द भी
मेरी आशिक़ी अब तुम ही हो
letras aleatórias
- letra de gangsta paradise - blacka di danca
- letra de driving alone in the city at night - joshua burnside
- letra de i'm sorry - brian sivana
- letra de god knew - steven nix
- letra de 1995 - enock (pt)
- letra de another round - mickey lamantia
- letra de ghost rider - dexter ward
- letra de f.u.t.f - shy riddick
- letra de can't decide - radiohampton market
- letra de te hubieras ido antes - reik