letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de aksar - शान (shaan)

Loading...

अक्सर क्यूँ यूं लगे के तुम कोई और हो
हम तुम जहां थे मिले वो गुज़रा हुआ दौर हो
अक्सर फिर यूं लगे के तुम मेरी जान हो
तुमसे मेरी ज़िंदगी, तुम ही मेरी पहचान हो

अक्सर
दिल ही दिल अक्सर
हाँ… तुम्हे सोचकर
दिल ही दिल अक्सर

अक्सर दिल को है गिला कि तुमसे मुझे क्या मिला
मेरी ज़िंदगी मेरे प्यार का तुमने दिया क्या सिला
फिर कभी जब करीब से मैं खुद को देखलूँ अगर
दिल के आईने में बस तुम ही तुम आओगी नज़र

अक्सर
दिल ही दिल अक्सर
हाँ… तुम्हे सोचकर
दिल ही दिल अक्सर

अक्सर एक सवाल सा मेरे ज़हन में उठे
हम तुम अगर बिछड़ गए, होंगे कैसे सिलसिले
घबराके इस खयाल से मैं तुमसे फिर लिपट गया
तुम हो तो मैं भी हूँ, अब तुमसे मैं जाऊँ कहाँ?

तुमसे जाऊँ मैं कहाँ?
तुम्हे सोचकर
दिल ही दिल अक्सर
अक्सर
दिल ही दिल अक्सर
हाँ… तुम्हे सोचकर
दिल ही दिल अक्सर
ला ला हे हे हे हे हे
तुम्हे सोचकर
दिल ही दिल अक्सर

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...