
letra de brother betrayed - मेयांग चांग (meiyang chang)
Loading...
तू जाने मेरा इरादा क्या राजा
जो तुझसे छुपा था
हाँ ग़लती की जान तेरी बचाई
क्या मैं करूँ जी लूँ कैसे
आँखों से देखा जो पू लूँ कैसे
वह मेरी चाह भाई था
तू तोडा है जिसने भरोसा
आवारा तू लुटेरा है तू
क्या कहा उसको क्या कर बैठा तू
शेह्ज़ादा मैं वह मेरी है
हाँ, मेरे पुरखे मुझपे हँसे
दिन यह डरे बाबा का साया ना सर पे मेरे
कहते थे जो वह ही निकला तू धोकेबाज़ है तू
मैंने बचाया था डूबा तू तेरी यह जा मेरा एहसान है
अब मैं डूबा डूबा डूबा सा हूँ
कैसे बोलूँ? टूटे अरमान है
अब मेरा कोई ना भाई, क़िस्सा ख़तम
दिल टूटा, जग झूठा, अब रोके वह जिसमें
हो तुम
letras aleatórias
- letra de iha - 2americani
- letra de head check - louden swain
- letra de mikset mua sä jättänyt oo - nylon beat
- letra de charger - young nilly
- letra de mephistopheles perverted - augie march
- letra de skit (hannoveraner) - anonym
- letra de два нуль один вісім (two zero one eight) - o.torvald
- letra de these fantasies - a complicated man
- letra de living hope - phil wickham
- letra de frank lukas - whoiski