letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de tum se - outstation

Loading...

[outstation “tum se” के बोल]

[verse 1]
आना-जाना सपनों में तेरा मेरा है मुश्किल नहीं
होश भुला दूँ, जबसे मिली आँखें तेरी
हुआ नहीं दीवाना चाहत में पहले कभी
कैसा ये जादू तूने किया यूँ मुझपे अभी

[pre-chorus]
ये कहानी तेरे बिन है अधूरी
लगती है ये तुमसे ही होगी पूरी, जान ले

[chorus]
तुमसे तो दिन भी अब लगते हैं लम्हे
तुमसे तो तारे भी सीखे चमकने
राहों से तेरी मिला दे, चल दे तू हाथों में हाथ
तुमसे बरसती हैं बारिश की बूंदें
तुमसे तो सूरज भी रातों को छू ले
राहों से तेरी मिला दे, चाहूँ मैं तेरा ही साथ
चाहूँ मैं तेरा ही साथ

[verse 2]
सूनी-सूनी मेरी यादें, तू जो हो ना कहीं उनमें अभी
कह दे ना तू, यादें तेरी थी मुझसे जुड़ी

[pre-chorus]
ये कहानी तेरे बिन है अधूरी, जान ले
[chorus]
तुमसे तो दिन भी अब लगते हैं लम्हे
तुमसे तो तारे भी सीखे चमकने
राहों से तेरी मिला दे, चल दे तू हाथों में हाथ
तुमसे बरसती हैं बारिश की बूंदें
तुमसे तो सूरज भी रातों को छू ले
राहों से तेरी मिला दे, चाहूँ मैं तेरा ही साथ
चाहूँ मैं तेरा ही साथ

[post-chorus]
चाहूँ मैं तेरा ही साथ

[outro]
मेरी हर खुशी, हर हँसी, रोशनी, तू ही तू है
मेरी ज़िंदगी, सादगी, आशिक़ी, तू ही तू है
मेरी हर खुशी, हर हँसी, रोशनी, तू ही तू है
मेरी ज़िंदगी, सादगी, आशिक़ी, तू ही तू है

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...